10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानिये, सहवाग की क्रिकेट से बिदाई पर क्या कहा बॉलीवुड ने

मुंबई: दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आज जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा तो प्रशंसकों के अलावा शाहरुख खान, रणदीप हुड्डा और अनुपम खेर जैसे बालीवुड सेलीब्रिटीज ने भी इस क्रिकेटर के प्रदर्शन की सराहना की. सहवाग ने आज अपने 37वें जन्मदिन के मौके पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल को अलविदा कहा.आईपीएल टीम कोलकाता नाइट […]

मुंबई: दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आज जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा तो प्रशंसकों के अलावा शाहरुख खान, रणदीप हुड्डा और अनुपम खेर जैसे बालीवुड सेलीब्रिटीज ने भी इस क्रिकेटर के प्रदर्शन की सराहना की.
सहवाग ने आज अपने 37वें जन्मदिन के मौके पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल को अलविदा कहा.आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सह मालिक शाहरुख ने ट्वीट किया, ‘‘मैदान पर तुम्हारी कमी खलेगी यार सहवाग. मैं अब तक जिन खिलाडियों से मिला उनमें तुम सबसे विनम्र और साहसी खिलाडी रहे.” अनुपम खेर ने लिखा, ‘‘क्रिकेट के मैदान पर लाखों गौरवपूर्ण लम्हे देने के लिए धन्यवाद सहवाग.” मनोज वाजपेयी ने लिखा, ‘‘मेरे सबसे पसंदीदा खिलाडियों में शामिल सहवाग ने आज संन्यास ले लिया.
ऐसा खिलाडी जिसने टेस्ट और वनडे में बल्लेबाजी का तरीका बदल दिया. आपकी कमी खलेगी वीरु.” रितेश देशमुख ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने बल्लेबाजों को गेंद से डरते हुए देखा है लेकिन गेंद सिर्फ एक बल्लेबाज से डरती है- वीरेंद्र सहवाग. इस खेल को शानदार बनाने के लिए धन्यवाद.” रणदीप हुड्डा ने लिखा, ‘‘सभी तरह के मनोरंजन और शानदार खेल के लिए धन्यवाद सहवाग. दुखद है कि एक पीढी का अंत हो गया. कभी कोई दूसरा नहीं होगा. सहवाग .”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें