बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार रोहित शेट्टी के फैंस के लिए एक बुरी खबर है कि वे इस बार टीवी रियेलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ को होस्ट नहीं कर पायेंगे. खबरों के अनुसार उनके बदले इस शो को बॉलीवुड अभिनेता जॉल अब्राहम होस्ट कर सकते हैं. जॉन पहली बार इस शो को होस्ट करते नजर आयेंगे.
इस रोमांचक शो को इससे पहले प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार भी होस्ट कर चुके हैं. रोहित के शो में नजर नहीं आने का कारण उनकी आगामी फिल्मों के प्रोजेक्ट्स को बताया जा रहा है. जॉन को इस शो में देखना वाकई में दिलचस्प होगा.
रोहित इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘दिलवाले’ को लेकर खासा व्यस्त हैं. फिल्म में शाहरुख खान, काजोल, वरुण धवन और कृति शैनन मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म की शूटिंग विदेशों के कई लोकेशंस पर भी की गई है. दर्शकों को एकबार फिर शाहरुख और काजोल की शानदार कैमेस्ट्री देखने को मिलेगी. वहीं वरुण और कृति भी पहली बार इस फिल्म में साथ नजर आयेंगे.