बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और सदाबहार अभिनेत्री रेखा लगभग 30 साल के बाद दोबारा एकसाथ आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ में नजर आ सकते हैं. खबरों के अनुसार इस फिल्म में रेखा, सलमान की मां का किरदार निभा सकती हैं. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही यह ‘सुल्तान’ अगले साल रिलीज होगी.
खबरों के अनुसार हाल ही में रेखा से इस किरदार के लिए संपर्क किया गया है. अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो रेखा इस फिल्म में नजर आयेंगी. दोनों ‘बीवी हो तो ऐसी’ में साथ नजर आये थे. रेखा हाल ही फिल्म ‘सुपरनानी’ में नजर आई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई थी. फिल्म एक पारिवारिक कहानी है.
सलमान ‘सुल्तान’ में एक पहलवान के किरदार में नजर आनेवाले हैं. फिलहाल इस फिल्म के लिए फीमेल लीड की तलाश की जा रही है. हाल ही सलमान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रूपये की धमाकेदार कमाई की है. फिल्म में करीना कपूर खान, नवाजुद्दीन सिद्दिकी और हर्षाली मल्होत्रा मुख्य भूमिका में हैं.
इसके अलावा सलमान इस साल ‘प्रेम रतन धन पायो’ में नजर आयेंगे. फिल्म में सोनम कपूर और अनुपम खेर भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे. इस फिल्म में दर्शक एकबार फिर शर्मीले किरदार में सलमान को देख पायेंगे. अब रेखा इस फिल्म के लिए हामी भरती हैं या नहीं जानने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.