मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने खुलासा किया है कि अपनी आगामी कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘दिलवाले’ में वह ‘बेहद कूल’ कार स्टंट कर रहे हैं. फिलहाल फिल्म की शूटिंग बुल्गरिया में चल रही है. फिल्म में शाहरुख के अलावा काजोल, वरुण धवन और कृति शैनन मुख्य भूमिकाओं में हैं.
49 वर्षीय अभिनेता ने रोहित शेट्टी निर्देशित फैमिली इंटरटेनर में एक्शन दृश्यों के लिए ट्विटर पर शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लिखा, ‘कुछ बेहद कूल कार स्टंट किए और उन लोगों की टीम का शुक्रिया जिसने खतरा उठाकर इसे शूट किया. बेहद शानदार…दिलवाले.’
Doing some really cool car stunts & hav to thank the team of guys who take such high risks to get the shots. Quite Awesome. #Dilwale
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 19, 2015
‘दिलवाले’ में शाहरुख और काजोल की जोडी फिर से दिखेगी. अंतिम बार इन दोनों की जोडी करण जौहर की ‘माय नेम इज खान’ में नजर आयी थी. 2013 में आई ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की सफलता के बाद रोहित के साथ शाहरुख की यह दूसरी फिल्म है.
फिल्म में विनोद खन्ना, बोमन ईरानी, कबीर बेदी, संजय मिश्रा समेत अन्य कलाकार हैं. फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. इस फिल्म के अलावा शाहरुख फिल्म ‘रईस’ और ‘फैन’ में भी नजर आयेंगे.