10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमिताभ -अभिषेक के खिलाफ तिरंगे के अपमान का मामला: अदालत ने किया बयान दर्ज

गाजियाबाद : मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने कथित रुप से तिरंगे के ‘अपमान’ के लिए अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की मुश्‍किलें बढ़ने वालीं हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कराने वाले व्यक्ति का सोमवार को बयान दर्ज किया. ‘मित्र’ नाम के एक गैर सरकारी संगठन से जुडे कार्यकर्ता […]

गाजियाबाद : मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने कथित रुप से तिरंगे के ‘अपमान’ के लिए अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की मुश्‍किलें बढ़ने वालीं हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कराने वाले व्यक्ति का सोमवार को बयान दर्ज किया.

‘मित्र’ नाम के एक गैर सरकारी संगठन से जुडे कार्यकर्ता चेतन धीमान ने यह शिकायत दर्ज करायी है. धीमान की तरफ से मामले की पैरवी कर रहे वकील संजीव शर्मा ने कहा कि यहां की सीजेएम अदालत में आज चार गवाहों – अशोक सिसौदिया :वकील:, भूपेंद्र त्यागी, रश्मि चौधरी और बिंदर की एक सूची दाखिल की गयी. अदालत ने बाकी गवाहों के बयान दर्ज करने के लिए 31 जुलाई का दिन तय किया.

धीमान ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह और उसके चार दोस्त इस साल हुए क्रिकेट विश्व कप में भारत-पाकिस्तान के एक मैच के बाद भारत की जीत के जश्न से जुडी कुछ वीडियो क्लिप और तस्वीरें देख रहे थे. एक तस्वीर में अमिताभ टीम की जीत का जश्न मनाते हुए मुंबई के अपने घर पर अपनी पीठ और कंधे पर तिरंगा लगाए दिखे. वह उस समय प्रशंसकों की तरफ हाथ हिला रहे थे. वहीं उनके बेटे अभिषेक ने भी खुद को तिरंगे से लपेटे हुआ था.

शिकायतकर्ता ने अदालत से दोनों आरोपियों को सुनवाई का सामना करने के लिए तलब करने की मांग की है. मामला प्रीवेंशन ऑफ इंस्ल्ट्स टू नेशनल ऑनर एक्ट 1971 और इंडियन फ्लैग कोड 2002 के तहत दायर किया गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel