23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिल्मी सितारों ने भी दी प्रशंसकों को रमजान की बधाई

मुंबई : बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार सहित कई कलाकारों ने रमजान के मौके पर अपने प्रशंसकों और दोस्तों को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है. रमजान, इस्लामी कैलेंडर का नौवां महीना है और इस्लामी मान्यता के अनुसार पैगंबर मोहम्मद को इसी महीने में कुरान की आयतों का […]

मुंबई : बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार सहित कई कलाकारों ने रमजान के मौके पर अपने प्रशंसकों और दोस्तों को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है.

रमजान, इस्लामी कैलेंडर का नौवां महीना है और इस्लामी मान्यता के अनुसार पैगंबर मोहम्मद को इसी महीने में कुरान की आयतों का पहला इलहाम (आकशवाणी) हुआ था. इस पवित्र महीने में मुस्लिम पूरे महीना रोजा रखते हैं. ट्विटर पर एक करोड 53 लाख फॉलोवर रखने वाले अमिताभ बच्चन ने अपने प्रशंसकों को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर रमजान की बधाई देते हुए सबके लिए शांति एवं सद्भावना की कामना की है.

इस समय बुल्‍गारिया में ‘दिलवाले’ की शूटिंग कर रहे शाहरुख ने ट्वीट किया है ‘आत्मावलोकन करें और अपने अहम को चुनौती दें. सबको रमजान मुबारक.’

सलमान ने भी ट्विटर पर अपने प्रशंसकों को बधाई दी. उन्होंने लिखा है ‘रमजान मुबारक हो.’

अक्षय ने ट्वीट करते हुए कहा है कि मेरे सभी मुसलमान मित्रों और प्रशंसकों को रमजान मुबारक हो.

करण जौहर ने ट्वीट किया है, ‘ सभी को रमजान मुबारक हो… हमेशा के लिए प्रेम और प्रकाश मिले.’ अभिनेता इमरान हाशमी ने कहा है कि ‘ सभी को रमजान मुबारक हो… ढेर सारी शुभकामनाएं और प्यार.’ अभिनेता-फिल्म निर्माता फरहान अख्तर ने ट्वीट किया है, ‘रमजान मुबारक.’ महेश भट्ट और अभिनेता रितेश देशमुख ने भी अपने प्रशंसकों को मुबारकबाद दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें