मुंबई : अदाकारा प्रियंका चोपडा भोपाल में प्रकाश झा की फिल्म ‘गंगाजल 2’ की शूटिंग शुरू करने वाली हैं. इस फिल्म में अदाकारा मुख्य किरदार में होंगी. यह 2003 की अजय देवगन अभिनीत ‘गंगाजल’ की सीक्वल होगी. अदाकारा ने ट्वीट किया है, ‘गंगाजल-2 की शूटिंग के लिए भोपाल जाने वाली हूं. शांत महसूस कर रही हूं.’
‘गंगाजल 2’ एक महिला पुलिसकर्मी की कहानी है जो अपने जिले में शक्तिशाली और दबंग लोगों से भिडती है. झा निर्देशित यह फिल्म अगले साल प्रदर्शित होगी.
A sense of quiet..Inner balance..Time to discover the calm in the eye of the storm..heading to Bhopal to start #Gangajal2 @prakashjha27
— PRIYANKA (@priyankachopra) June 16, 2015