19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरबजीत की बायोपिक में बिना मेकअप के नजर आ सकती हैं ”जज्‍बा” गर्ल ऐश्‍वर्या

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्‍वर्या राय सरबजीत की बायोपिक फिल्‍म में उनकी बहन के किरदार में नजर आयेंगी. खबरों के मुताबिक वे इस फिल्‍म में बिना मेकअप के नजर आ सकती हैं. इस फिल्‍म का निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे हैं. ऐश्‍वर्या राय ने सरबजीत की 61 वर्षीय बहन दलबीर कौर का किरदार निभाने के लिए हामी […]

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्‍वर्या राय सरबजीत की बायोपिक फिल्‍म में उनकी बहन के किरदार में नजर आयेंगी. खबरों के मुताबिक वे इस फिल्‍म में बिना मेकअप के नजर आ सकती हैं. इस फिल्‍म का निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे हैं.

ऐश्‍वर्या राय ने सरबजीत की 61 वर्षीय बहन दलबीर कौर का किरदार निभाने के लिए हामी भर दी है. इस किरदार के लिए दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत से भी संपर्क किया गया था लेकिन बात नहीं बन पाई.

फिल्‍म के निर्माता जीशान कादरी का कहना है कि फिलहाल फिल्‍म के लिए उनके लुक को लेकर अभी कुछ तय नहीं किया गया है. फिल्‍म सच्‍ची कहानी पर आधारित है इसलिए फिल्‍म में उनका लुक बिना मेकअव वाला होगा.

सरबजीत को आतंकवाद के कथित आरोप में पाकिस्तान की जेल में कैद कर रखा गया था. 22 वर्षों तक जेल में रहने के बाद उनपर हमला हुआ और उनकी मौत हो गई. इस दौरान उनपर कई तरह के अत्‍याचार भी किये गये थे.इस फिल्‍म के अलावा ऐश्‍वर्या जल्‍द ही संजय गुप्‍ता की फिल्‍म ‘जज्‍बा’ में नजर आयेंगी. फिल्‍म में उनके अलावा शबाना आजमी और इरफान खान भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें