नयी दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने सेंसर बोर्ड को कश्मीर में हिंसा से प्रभावित लोगों पर आधारित वृत्तचित्र के सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए बिना कट के प्रमाणपत्र जारी करने का निर्देश दिया. न्यायमूर्ति राजीव शकधर ने सेंसर बोर्ड को बिना किसी कट के फिल्म के प्रदर्शन की अनुमति देने का निर्देश दिया.
अदालत ने फिल्म टेक्सचर्स ऑफ लॉस के निर्माता निर्देशक पंकज भूटालिया की याचिका स्वीकार करते हुए यह निर्देश दिया.