11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”JAZBA” देखने के लिए खासा उत्‍साहित है ऐश्‍वर्या राय…

मुंबई : पांच वर्षों के लंबे अंतराल के बाद ‘जज्बा’ फिल्म से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही अभिनेत्री ऐश्वर्या राय इस फिल्म की पहली लुक को कॉन फिल्मोत्सव में मिल रही प्रतिक्रिया से खुश हैं और उनका कहना है कि वह यह फिल्म देखने के लिए उत्सुक हैं. 41 वर्षीया ऐश्वर्या की आखिरी फिल्म […]

मुंबई : पांच वर्षों के लंबे अंतराल के बाद ‘जज्बा’ फिल्म से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही अभिनेत्री ऐश्वर्या राय इस फिल्म की पहली लुक को कॉन फिल्मोत्सव में मिल रही प्रतिक्रिया से खुश हैं और उनका कहना है कि वह यह फिल्म देखने के लिए उत्सुक हैं.

41 वर्षीया ऐश्वर्या की आखिरी फिल्म ‘गुजारिश’ थी जो 2010 में रिलीज हुई थी. हालांकि ऐश्वर्या यह नहीं मानतीं कि वह ‘जज्बा’ से फिल्मी दुनिया में वापसी कर रही हैं. फिल्‍म को लेकर खबरें आ रही है कि फिल्‍म में ऐश्‍वर्या का रोल बेहद दमदार होगा.

ऐश्वर्या ने कहा,’ मुझे लगता है कि मैं कभी कहीं नहीं गई थी लेकिन इसे मेरी ‘कमबैक’ फिल्म माना जाएगा. यह एक मजबूत विषय पर बनी फिल्म है. यह घिसे पिटे विषय पर बनी फिल्म नहीं है. यह एक शानदार कहानी है.’ संजय गुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ऐश्वर्या ने एक वकील का किरदार निभाया है. फिल्म में ऐश्वर्या के अलावा इरफान खान, शबाना आजमी, अनुपम खेर और जैकी श्रॉफ की भी अहम भूमिकाएं हैं.

ऐश्वर्या ने कहा, ‘ यह एक अकेली मां की कहानी है जो एक वकील है. यह उसकी बेटी की कहानी है जिसका अपहरण हो जाता है. हो सकता है कि लोग इसे गंभीर और महिला केंद्रित फिल्म के रुप में देखें. लेकिन यह दिलचस्प है कि वह (संजय) किस प्रकार कहानी बयां करते हैं. ‘ ‘जज्बा’ के पहले लुक का अनावरण मंगलवार को किया गया था. यह फिल्म इस वर्ष अक्तूबर में रिलीज होगी.

ऐश्वर्या ने कहा, ‘ मैं खुश हूं कि हमारा पहला लुक दिखाया गया और यह भारत एवं कान में ट्रेंड कर रहा है. मैं आभारी हूं कि दर्शक इसमें रूचि दिखा रहे हैं. कलाकार के तौर पर हम उम्मीद करते हैं कि लोगों को हमारा काम पसंद आए. हम कडी मेहनत करते हैं. इसे मिली प्रतिक्रिया शानदार और सकारात्मक है.’

उन्होंने कहा,’ संजय ने मुझे पहले पोस्टर के लिए चुना है लेकिन इसमें शबाना आजमी, इरफान खान और जैकी श्रॉफ जैसे शानदार अभिनेता भी हैं. उनके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें