नयी दिल्ली : ‘खिलाडी 786’ की रिलीज के तीन साल के बाद फिल्मकार आशीष आर मोहन की दूसरी फिल्म ‘वेलकम टू कराची’ आने वाली है. शिमला में जन्मे निर्देशक ने कहा कि उन्होंने फिल्म बनाने में समय लिया क्योंकि पटकथा पर काफी अध्ययन की जरुरत थी. इस फिल्म में अरशद वारसी और जैकी भगनानी अहम किरदार अदा कर रहे हैं.
आशीष ने कहा, ‘यह वैश्विक राजनीति पर व्यंग्य है. यह दिखाता है कि राजनीतिक दल सिर्फ अपने फायदे के लिए किस तरह आम आदमी का इस्तेमाल करते हैं. मेरे लेखक और मैंने इसके लिए कडी मेहनत की क्योंकि फिल्म के लिए बहुत अध्ययन करने की जरुरत थी. मैं किसी दूसरी फिल्म से पहले इसे बनाना चाहता था.’
‘वेलकम टू कराची’ की इंग्लैंड और इंदौर में काफी शूटिंग हुयी है और यह 21 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. निर्देशक ने जिक्र किया कि लोगों को मनोरंजन की वही खुराक मिलेगी जैसी उन्हें अक्षय कुमार-आसिन अभिनीत फिल्म से मिली थी.
उन्होंने कहा, ‘मेरी अंतिम फिल्म एक एंटरटेनर थी. इसी तरह, इस फिल्म में आप एक पल भी बोर नहीं होंगे. यह एक गंभीर विषय है लेकिन मैंने इसे मनोरंजक लहजे में कहा है. लोग इसका मजा लेंगे. अंत में एक मैसेज है जिससे लोग मुद्दे पर सोचेंगे.’
आशीष ने बताया कि पहले उन्होंने इरफान खान को लिया था लेकिन बाद में जैकी को लिया गया क्योंकि निर्माताओं के साथ कुछ सृजनात्मक मुद्दे पर इरफान ने फिल्म छोड दी.
उन्होंने कहा, ‘ हम शुरुआत में इरफान के साथ यह फिल्म कर रहे थे. लेकिन उनका हमारे साथ कुछ सृजनात्मक मतभेद था और हम इसे दूर नहीं कर पाए. आपसी सहमति के बाद हमने इरफान के साथ आगे नहीं बढने का फैसला किया और जैकी को लिया गया क्योंकि उस समय हम इसकी शूटिंग नहीं रोक सकते थे.’
