गुडगांव : मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मलहोत्रा ने कहा है कि आने वाली फिल्म ह्यफितूरह्ण में अनुभवी अभिनेत्री रेखा के लिए परिधान तैयार करना मजेदार अनुभव रहा. खुद मनीष भी रेखा के बहुत बड़े फैन है. साथ ही उन्होंने कहा कि रेखा जी अपने सोच और रुख से अभी भी जवान है.
खुद को रेखा का दीवाना बताने वाले मनीष ने कहा- ‘मैं रेखा जी के साथ कई फिल्में कर चुका हूं और रुपहले पर्दे की ये मल्लिका अपने रुप के साथ कुछ नया करने को हमेशा तैयार रहती है.’
मनीष ने कहा, ‘ मैं रेखा जी का बहुत बडा प्रशंसक हूं. मैंने उनके साथ पहले भी काम किया है. वह अपनी सोच और रुख में अभी भी जवान हैं. ‘फितूर’ मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है. वह अद्भुत दिखती हैं उनके साथ काम करना मजेदार रहा. ‘फितूर’ जैसी महत्वपूर्ण फिल्म का हिस्सा बनना अद्भुत रहा.’
‘फितूर’ जिसकी पहली झलक पिछले साल आई थी उसमें 60 वर्षीया रेखा एक तेज तर्रार बेगम के किरदार में नजर आंएगी. फिल्म की कहानी जूनून, खूबसूरती और इश्क पर आधारित है. फिल्म में आदित्य राय कपूर और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में है.
‘फितूर’ को चार्लस डिकेन्स के ‘द ग्रेट एक्सपेक्टेशन’ का आधुनिक रुपांतरण बताया जा रहा है जिसमें रेखा का किरदार मशहूर बिंदास मिस हावीशाम से प्रेरित है. यह फिल्मकार अभिषेक कपूर की फिल्म है जो इससे पहले ‘काइ पो चे’ का निर्देशन कर चुके हैं.
मलहोत्रा एचटी दिल्ली के ‘मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड 2015′ का हिस्सा थे. जब उनसे बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश शख्सियत के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा,’ वह अमिताभ बच्चन ही हो सकते हैं. उनका अलग अंदाज उनको अलग पहचान देता है. वह आसाधारण है.’