बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर अभिनेता मनोज वाजपेयी भी निर्देशन के क्षेत्र में उतर चुके हैं. इससे पहले अनुष्का शर्मा भी निर्देशन में हाथ आजमा चुकी हैं. इस फिल्म में तब्बू लीड रोल में हैं.
दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. दोनों ही अपने संजीदा अभिनय के लिए दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाये हुए हैं. फिल्म की जानकारी खुद मनोज वाजपेयी ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी.
https://twitter.com/raghuvendras/status/588936169154416640
मनोज वाजपेयी हाल ही में फिल्म ‘तेवर’ में नजर आये थे. दर्शक इनकी डायलॉग डिलीवरी को बेहद पसंद करते हैं. वहीं तब्बू फिल्म ‘हैदर’ में शाहिद कपूर की मां के किरदार में नजर आयीथी. ‘हैदर’ ने कई अवार्ड्स अपने नाम किये हैं.
मनोज वाजपेयी ने अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने अपने अभिनय से तो हमेशा ही दर्शकों का मन मोहा है अब लगता है कि वे निर्देशन के रास्ते में भी आगे बढ़ना चाहते हैं.
फिल्म का निर्देशन मुकुल अभयांकर कर रहे हैं. फिल्म के बारे में मनोज वाजपेयी का कहना है कि यह बेहद रोमांचक फिल्म होगी. दर्शकों को फिल्म भी बेहद पसंद आयेगी लेकिन फिल्म के बारे में ज्यादा बात करना फिल्म की कहानी का खुलासा करने जैसा है.