बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान और नवाजुद्दीन सिद्दाकी अपने संजीदा अभिनय के लिए बॉलीवुड में एक अलग जगह बनाये हुए है. दोनों ने अपनी फिल्मों से दर्शकों के दिलों में अलग पहचान बनाई है. हाल ही में दोनों की फिल्में एकसाथ रिलीज हुई है. एक तरफ नवाजुद्दीन सिद्दाकी की फिल्म ‘बदलापुर’ और दूसरी तरफ इरफान की फिल्म ‘किस्सा’ लगी है. दोनों ही फिल्मों को पसंद किया है.
इरफान खान और नवाजुद्दीन सिद्दाकी दोनों एकसाथ फिल्म ‘द लंचबॉक्स’ में नजर आये थे. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खासा पसंद किया था. दोनों की डायलॉग डिलीवरी दर्शकों को बेहद पसंद आती है. फिल्म ‘बदलापुर’ जहां एक बदले की कहानी है वहीं ‘किस्सा’ भारत-पाक विभाजन पर आधारित फिल्म है.

