मुंबई: बालीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने भारतीय क्रिकेट टीम को आज विश्व कप के लिये शुभकामना दी. शाहरुख ने भारतीय टीम को अपने वीडियो संदेश में कहा ,‘‘ अभी देर रात से चल रही शूटिंग खत्म की लेकिन सोने नहीं जा सका चूंकि भारत को विश्व कप का अपना पहला मैच कुछ देर में खेलना है. टीम को शुभकामनायें.
Have a great game Team India. All the best for the World Cup. pic.twitter.com/avaex0z6Xd
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 14, 2015
’’
उन्होंने कहा ,‘‘ डटकर खेलो, आक्रामक खेलो और खेल का मजा लो. विश्व कप फिर भारत लाने की कोशिश करो.’’ आईपीएल की कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मालिक शाहरुख ने वीडियो को कैप्शन दिया है ,‘‘ टीम इंडिया बेहतरीन खेलो. विश्व कप के लिये शुभकामना.’’