नयी दिल्ली: बालीवुड की अनेक हस्तियां मुख्यमंत्री के रुप में अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह को देखने के लिए आज ऐतिहासिक रामलीला मैदान पहुंचीं.अभिनेत्री गुल पनाग और अभिनेता जावेद जाफरी शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित थे. गुल पनाग चंडीगढ से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के रुप में लोकसभा चुनाव लडी थीं, जबकि जावेद जाफरी ने लखनउ से आप पार्टी की तरफ से लोकसभा के लिए किस्मत आजमायी थी.
Advertisement
केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में बालीवुड हस्तियां भी हुईं शामिल
नयी दिल्ली: बालीवुड की अनेक हस्तियां मुख्यमंत्री के रुप में अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह को देखने के लिए आज ऐतिहासिक रामलीला मैदान पहुंचीं.अभिनेत्री गुल पनाग और अभिनेता जावेद जाफरी शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित थे. गुल पनाग चंडीगढ से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के रुप में लोकसभा चुनाव लडी थीं, जबकि जावेद […]
अभिनेता अयूब खान और शेखर सुमन भी रामलीला मैदान में मौजूद थे. ऐतिहासिक रामलीला मैदान में लोगों की भारी भीड के बीच दिल्ली के उपराज्यपाल नसीब जंग ने आप नेता अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी.जाफरी ने संवाददाताओं से कहा,‘‘मैं यहां रामलीला मैदान में इस क्षण का गवाह बनने आया हूं, क्योंकि हम यहां राजनीति करने के लिए नहीं बल्कि इसे बदलने के लिए हैं.’’ जाफरी शपथ ग्रहण समारोह को देखने के लिए आज तडके दिल्ली पहुंचे थे.
शेखर सुमन ने कहा कि उनका यहां रामलीला मैदान आना उनकी सहज वृत्ति और अंतरदृष्टि है. उन्होंने कहा, ‘‘यह सीधे मेरे दिल से निकला है. इसलिए, मैं उठा और यहां चला आया. मैं इस व्यक्ति (केजरीवाल) को उसकी ईमानदारी के लिए पसंद करता हूं. इसके पीछे कोई राजनीतिक अभिप्रेरणा नहीं है.’’ अभिनेता अयूब खान ने कहा कि उन्होंने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया क्योंकि उन्होंने भ्रष्टाचार मुक्त भारत का समर्थन किया है. उन्होंने (केजरीवाल) सबसे महत्वपूर्ण बिन्दु को छुआ है जो कि भ्रष्टाचार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement