मुंबई: अभिनेता शाहरुख खानके बंगले ‘मन्नत’ के बाहर एक रैंप से यातायात आदि की समस्या होने संबंधी भाजपा सांसद पूनम महाजन और कुछ नागरिकों की शिकायत के बाद उसे तोडने का फैसला किया गया है.अधिकारियों ने आज कहा कि शाहरुख से इसे सात दिन में तोडने के लिए कहा जाएगा.
अतिरिक्त निगम आयुक्त संजय देशमुख ने कहा, ‘‘हम कल उन्हें नोटिस जारी करेंगे.’’ पूनम ने 29 जनवरी को नगर निगम के आयुक्त सीताराम कुंते को पत्र लिखा था.उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इलाके के निवासी लंबे समय से रैंप की वजह से यातायात और अव्यवस्था की शिकायत करते रहे हैं.’’
पूनम के पत्र में शाहरुख खान के नाम का जिक्र नहीं है और केवल इतना कहा गया है कि एक बंगला मालिक के बनाये रैंप से सार्वजनिक सडक से निकलने वाले लोगों को स्थाई तौर पर दिक्कत होती है.शाहरुख का बंगला बांद्रा बैंडस्टैंड पर स्थित है.