13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”क्‍वीन” कंगना के घर रात के तीन बजे किसने दी दस्‍तक…

बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित माने जाने वाले 60वें फिल्‍मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन शनिवार रात हुआ. इस दौरान बॉलीवुड के जानीमानी अभिनेत्री कंगना रनाउत को उनकी फिल्‍म ‘क्‍वीन’ के लिए फिल्‍मफेयर सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री का पुरस्‍रकार दिया गया. वहीं एक और खबर सामने आ रही है कि कंगना की गैरमौजूदगी में उनका यह अवार्ड देने खुद हिन्‍दी […]

बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित माने जाने वाले 60वें फिल्‍मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन शनिवार रात हुआ. इस दौरान बॉलीवुड के जानीमानी अभिनेत्री कंगना रनाउत को उनकी फिल्‍म ‘क्‍वीन’ के लिए फिल्‍मफेयर सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री का पुरस्‍रकार दिया गया. वहीं एक और खबर सामने आ रही है कि कंगना की गैरमौजूदगी में उनका यह अवार्ड देने खुद हिन्‍दी सिनेमा की सदाबहार अभिनेत्री रेखा कंगना के घर पहुंची.

कंगना ने एक इंटरव्‍यू के दौरान कहा कि,’ तड़के करीब 3 बजे रेखा जी मेरे घर वर फिल्‍मफेयर अवार्ड और फूल लेकर पहुंची. मैं उन्‍हें अपने सामने देखकर हैरान थी. यह मेरे लिए बेहद शानदार पल था. जब वे मेरे घर आई मैं अपने दोस्‍तों के साथ थी, मैं उन्‍हें देखकर बहुत प्रभावित हुई थी. मेरे लिए यह हर अवार्ड और तारीफ से परे था.’

कंगना ने आगे बताया कि,’ मुझे उम्‍मीद ही नहीं थी कि ये अवार्ड मुझे मिलेगा इसलिए मैं अवार्ड फंक्‍शन में गई ही नहीं. मेरा ये अवार्ड रेखा जी लेकर आई. इससे मैं बेहद खुश हूं.’ कंगना ने इस फिल्‍म के लिए दर्शकों से वाहवाही लूटी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें