बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान जल्द ही छोटे पर्दे पर धमाकेदार इंट्री करनेवाले हैं. वे एक नये टीवी शो को वो भी नये टीवी चैनल पर होस्ट करते नजर आयेंगे. शाहरुख ने नये टीवी चैनल ‘&TV’ के लॉन्च के मौके पर शानदार इंट्री कर दर्शकों को हैरान कर दिया. वहीं उन्होंने डांसर्स के साथ ठुमके भी लगाये. शाहरुख लंबे अर्से बाद दोबारा टीवी शो होस्ट करते नजर आयेंगे. वे खुद भी इस शो के लिए खासा उत्साहित हैं.
शाहरुख टीवी शो ‘इंडिया पूछेगा – सबसे शाणा कौन’ को होस्ट करनेवाले हैं. इस शो में शाहरुख मनोरंजक तरीके से प्रतिभागियों से सवाल-जवाब करते नजर आयेंगे. वहीं भारत बार इस तरह का शो को पेश किया जा रहा है जिसमें सवाल पूछने वाला भी आदमी होगा और जवाब देने वाला भी आम आदमी ही होगा.
आपको बता दें कि शाहरुख इससे पहले ‘कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) को होस्ट किया था लेकिन उनके होस्ट रहते हुए ‘केबीसी’ ज्यादा सफल नहीं हो पाया था. इसके बाद दोबारा अमिताभ बच्चन ने ही शो को होस्ट करने के लिए वापस बुलाया गया था.
वहीं इसके बाद शाहरुख ने एक और टीवी शो को होस्ट किया था जिसका नाम था ‘क्या आप पांचवी पास से तेज हैं’. मगर इस शो ने भी कोई खास लोकप्रियता हासिल नहीं की. इसके बाद शाहरुख टीवी से दूर ही चले गये. लेकिन अब वे नये गेम शो के साथ दोबारा धमाकेदार इंट्री करने वाले हैं.
वहीं शाहरुख से जब पूछा गया कि टीवी पर लौटने का फैसला उनके लिए सकारात्मक साबित होगा? इस सवाल का जवाब देते हुए शाहरुख ने कहा कि,’ मैं सक्सेस को नहीं लोगों की खुशी को देखता हूं. लोगों की खुशियां मेरे लिए ज्यादा मायने रखती है. इस शो की रिसर्च टीम बहुत अच्छी है. मैं शो की टीआरपी बढ़ाने में नहीं बल्कि लोगों को एंटरटेन करने में विश्वास रखता हूं.’
इसके अलावा शाहरुख इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘फैन’ को लेकर भी खासा व्यस्त हैं. शाहरुख हाल ही में फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में नजर आये थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म में उनके आपोजिट दीपिका पादुकोण ने मुख्य भूमिका में नजर आई थी.