22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर पांच से दस साल में एक नया सुपरस्टार पैदा होता है : अमिताभ बच्चन

मुंबई : पिछले चार दशकों में फिल्म उद्योग में अभूतपूर्व योगदान देने वाले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा है कि फिल्मी सितारों की चमक थोडे दिनों के लिए होती है क्योंकि हरेक पांच से 10 सालों में एक नया सुपरस्टार पैदा हो जाता है.72 वर्षीय बच्चन ने कहा जिस तरह से एक निश्चित […]

मुंबई : पिछले चार दशकों में फिल्म उद्योग में अभूतपूर्व योगदान देने वाले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा है कि फिल्मी सितारों की चमक थोडे दिनों के लिए होती है क्योंकि हरेक पांच से 10 सालों में एक नया सुपरस्टार पैदा हो जाता है.72 वर्षीय बच्चन ने कहा जिस तरह से एक निश्चित उम्र के बाद एक खिलाडी की क्षमता सीमित हो जाती है, ठीक उसी तरह से एक अभिनेता का कार्य भी बढती उम्र के साथ शारीरिक परिवर्तनों के कारण सीमित हो होता है.

उन्होंने यहां एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘जिस तरह से खिलाडी एक निश्चित उम्र के बाद शारीरिक रुप से कमजोर होने के कारण ज्यादा नहीं खेल सकते हैं, ठीक उसी तरह से जब अभिनेताओं की उम्र बढती है, तो उनके चेहरे बदल जाते हैं. एक वक्त आता है, जब एकअभिनेता किन्हीं निश्चित किरदारों और फिल्मों के लिए फिट नहीं रह जाता है’’.
बच्चन ने कहा कि ऐसी स्थिति में हमें काम सीमित कर देना होता है. नये जवान लोग और दर्शक आते हैं. मैं महसूस करता हूं कि मेरा दौर अब खत्म हो गया है. हरेक पांच या 10 सालों में नये सुपरस्टार आयेंगे और हमें उन्हें स्वीकारना होगा’’.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें