13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर में स्टार्स : आज रांची पहुंचेंगे बॉलीवुड, साउथ और भोजपुरी फिल्मों के सितारे, मुकाबला कल

सुनील कुमार/राजेश तिवारी रांची : विश्वकप क्रिकेट का बुखार खेल प्रेमियों पर चढ़ने लगा है. हालांकि इसे शुरू होने में अभी एक महीने का समय शेष है. इससे पहले रांची के खेल प्रेमी अपने चहेते फिल्मी सितारों को क्रिकेट के मैदान पर जलवा बिखेरते देख सकेंगे. मौका होगा सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) का. ग्लैमर से […]

सुनील कुमार/राजेश तिवारी
रांची : विश्वकप क्रिकेट का बुखार खेल प्रेमियों पर चढ़ने लगा है. हालांकि इसे शुरू होने में अभी एक महीने का समय शेष है. इससे पहले रांची के खेल प्रेमी अपने चहेते फिल्मी सितारों को क्रिकेट के मैदान पर जलवा बिखेरते देख सकेंगे.
मौका होगा सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) का. ग्लैमर से भरपूर लीग के पांचवें संस्करण के दो मैच 17 जनवरी को रांची में खेले जायेंगे. पहले मैच में दोपहर 2.30 बजे से मुंबई हीरोज का सामना केरला स्ट्राइकर्स से होगा. उसी दिन शाम सात बजे से भोजपुरी दबंग और तेलुगु वॉरियर की भिड़ंत होगी.
ये हैं टीमें
मुंबई हीरोज
बॉबी देओल (कप्तान), सोहैल खान, सुनील शेट्टी, आफताब शिवदासानी, समीर कोचर, सोनू सूद, साकिब सलीम, रोहित रॉय, अमित पुरोहित, वत्सल सेठ, राजा बिरवानी, अरमान कोहली, इंद्रनील सेनगुप्ता, रजनीश दुग्गल, जय भानुशाली, वरुण वडोला, शब्बीर अहलूवालिया.
भोजपुरी दबंग
मनोज तिवारी (कप्तान), दिनेश लाल यादव, रवि किशन, विक्रांत सिंह, रामप्रवेश यादव, उदय तिवारी, अजोय शर्मा, आदित्य ओझा, प्रकाश जैस, अयाज खान, शैलेश सिन्हा, वैभव राय, असगर राशिद खान, विकास सिंह, अकबर नकवी, गजेंद्र प्रताप द्विवेदी, जयप्रकाश यादव, राज चौहान, पवन सिंह, बॉबी सिंह, प्रदीप पांडेय व यश कुमार.
केरला स्ट्राइकर्स
मोहन लाल, आसिफ अली, उन्नी मुकुंदन, राजीव पिल्लई, बिनीश कोडियेरी, मनीकुट्टन, अजरुन नंदकुमार, वीनू मोहन, सुरेश नायर, प्रजोध कलाबवन व रियाज खान.
तेलुगु वॉरियर्स
वेंकटेश, श्रीकांत, सचिन जोशी, अखिल अक्कीनेनी, तरुण, रघु, प्रिंस, निखिल, सुधीर बाबू, सम्राट, तारक रत्ना, सुशांत, नागा शौर्य, धरम, चैतन्य, आदर्श, नंद किशोर, विश्वा, हरीश व कयूम.
जेएससीए स्टेडियम में दिखेगा स्टार पावर
जेएससीए स्टेडियम में खेले जानेवाले इन मैचों में बॉलीवुड, साउथ और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सितारे शामिल होंगे. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारे इस दौरान रांची के खेल के मैदान में अपना जलवा बिखेरेंगे.
इनमें बॉबी देओल, सुनील शेट्टी, सोहैल खान, आफताब शिवदासानी, सोनू सूद, रोहित रॉय, समीर कोचर, वत्सल सेठ, अरमान कोहली समेत कई अन्य नाम शामिल हैं. साउथ के सुपर स्टार वेंकटेश, रघु, मोहनलाल, उन्नी मुकुंदन, आसिफ अली और भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार सह सांसद मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव, राम प्रवेश यादव, उदय तिवारी का जलवा दर्शकों को देखने को मिलेगा.
हुमा, लीजा भी आयेंगी
बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी और लीजा हेडन भी मैचों के दौरान रांची में मौजूद रहेंगी. दोनों मुंबई हीरोज की ब्रांड अंबेसडर हैं. इनके अलावा भोजपुरी दबंग की ब्रांड अंबेसडर श्वेता तिवारी, अनारा गुप्ता और स्वीटी छाबड़ा के भी रांची आने की संभावना है.
100 हीरोज फॉर 100 हार्ट्स
इस वर्ष सीसीएल की थीम ‘100 हीरोज फॉर 100 हार्ट्स’ रखी गयी है. इसके तहत मैचों से होनेवाले आय देश के 100 गरीब हृदय रोगी बच्चों के इलाज में खर्च किये जायेंगे. इसके अलावा एनजीओ सेव रूरल टैलेंट के माध्यम से स्थानीय बच्चों को खेल के लिए प्रोत्साहित भी किया जायेगा.
चार चैनलों पर होगा मैचों का प्रसारण
दर्शक स्टेडियम के अलावा दोनों मैचों का लुत्फ चैनलों पर भी उठा सकेंगे. मुंबई हीरोज व केरला स्ट्राइकर्स के बीच दोपहर 2.30 बजे से खेले जानेवाले पहले मैच का सीधा प्रसारण कलर्स, रिश्ते और सूर्या चैनल पर किया जायेगा. वहीं शाम सात बजे से भोजपुरी दबंग व तेलुगु वॉरियर्स के बीच होनेवाले मैच का प्रसारण रिश्ते, सूर्या और गंगा टीवी पर किया जायेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel