10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”पीके” बॉलीवुड में बनी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म

मुम्बई : जानेमाने अभिनेता आमिर खान की फिल्‍म ने ‘पीके’ के खिलाफ जारी प्रदर्शनों के बीच इस फिल्म के निर्माताओं ने कहा कि फिल्‍म ने 278.52 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. यह फिल्‍म बॉलीवुड मे सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गयी है और इस फिल्‍म ने आमिर खान की ही फिल्‍म […]

मुम्बई : जानेमाने अभिनेता आमिर खान की फिल्‍म ने ‘पीके’ के खिलाफ जारी प्रदर्शनों के बीच इस फिल्म के निर्माताओं ने कहा कि फिल्‍म ने 278.52 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. यह फिल्‍म बॉलीवुड मे सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गयी है और इस फिल्‍म ने आमिर खान की ही फिल्‍म ‘धूम 3’ का रिकार्ड तोड़ दिया है.

‘पीके’ दक्षिणपंथी संगठनों के निशाने पर है जिन्होंने कहा है कि राजकुमार हिरानी निर्देशित इस फिल्म में हिंदू धर्म का अपमान किया गया है. हालांकि फिल्म बनाने वालों ने इस आरोप का खंडन किया है. फिल्‍म में आमिर खान के अलावा अनुष्‍का शर्मा, बोमन ईरानी, संजय दत्‍त, सुशांत सिंह राजपूत और सौरभ तिवारी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं.

52 वर्षीय हिरानी ने एक बयान में कहा कि,’ मैंने सपने में भी कभी नहीं सोचा था कि यह फिल्म इन आंकड़ो को पार कर जायेगी. यह इस विश्वास को दृढ बनाता है कि कथावस्तु का सिक्का चलता है. हम जिस तरह की फिल्मों में यकीन करते हैं, उसे बनाना जारी रख सकते हैं. जो संदेश मुझे मिल रहे हैं वे आह्लादकारी हैं. लोग फिल्म बार बार देख रहे हैं.’

बॉक्स ऑफिस पर 278.52 करोड रुपए कमाई के साथ पीके सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों के क्लब में आमिर और हिरानी की पिछली ‘थ्री इडियट्स’ के बाद यह दूसरी फिल्म है. वहीं ‘धूम 3’ 271.82 करोड रुपए के साथ दूसरी सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी है.

इस हफ्ते कोई बड़ी फिल्‍म रिलीज नहीं हुई है इसलिए ‘पीके’ की कमाई का सिलसिला बरकरार रहेगा. अगले हफ्ते अर्जुनकपूर और सोनाक्षी सिन्‍हा की फिल्‍म ‘तेवर’ रिलीज होनेवाली है. फिल्‍म में मनाज वाजेपयी भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें