बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा इनदिनों फिल्म ‘डॉली की डोली’ में अपने आईटम सॉन्ग से खासा सुर्खियों में हैं. वहीं जब मलाइका से आईटम सॉन्ग पर नेताओं की टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि,’ मुझे ऐसी बातों से नफरत है और मेरे ख्याल से ऐसा कहना बेतुका है. यह बस एक गाना ही तो है.’
उन्होंने आगे कहा कि,’ मुझे यह बात समझ नहीं आती कि फिल्म में आईटम सॉन्ग को लेकर इतना बवाल क्यों मचाया जाता है. हम इसे मनोरंजन के रूप में क्यों नहीं देख सकते. भारतीय फिल्मों का मतलब गाना और नाचना ही तो है.’ फिल्म ‘डॉली की डॉली’ में सोनम कपूर और राजकुमार राव मुख्य भूमिका में हैं.
इस आईटम सॉन्ग में मलाइका अभिनेता राजकुमार राव के साथ थिरकती नजर आएंगी. वह कहती हैं कि उन्हें नहीं पता था कि राजकुमार इतना बढ़िया डांस कर सकते हैं, मुझे यह देखकर बेहद हैरानी हुई. इससे पहले फिल्म ‘दबंग’ में मलाइका का आईटम सॉन्ग ‘मुन्नी बदनाम’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.