15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस साल रही महिला प्रधान फिल्‍मों की दबंगई

मुंबई : इस वर्ष जहां बडे सितारों ने ज्यादा पैसा कमाने वाली बडी ब्लॉकबस्टर फिल्‍मों में काम किया वहीं नारी किरदारों पर केंद्रित फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया. इन फिल्‍मों ने सफलता के झंडे तो गाडे ही दर्शकों ने भी इन्हें खूब सराहा. साल की शुरुआत में ही ‘डेढ इश्किया’ जैसी फिल्‍में […]

मुंबई : इस वर्ष जहां बडे सितारों ने ज्यादा पैसा कमाने वाली बडी ब्लॉकबस्टर फिल्‍मों में काम किया वहीं नारी किरदारों पर केंद्रित फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया. इन फिल्‍मों ने सफलता के झंडे तो गाडे ही दर्शकों ने भी इन्हें खूब सराहा.

साल की शुरुआत में ही ‘डेढ इश्किया’ जैसी फिल्‍में आई. अभिषेक चौबे की इस फिल्म में दो महिलाओं बेगम पारा (माधुरी दीक्षित) और मुनिया (हुमा कुरैशी) की दास्तां थीं. इसमें नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी ने उनके अकेलेपन को दूर करने वाले प्रेमियों का किरदार निभाया.

इसके बाद इम्तियाज अली की फिल्‍म ‘हाईवे’ में उत्तर भारत की रमणीकता को दर्शाया गया जिसमें एक अमीर बाप की बेटी (आलिया भट्ट) के अपहरण के इर्द गिर्द ही कहानी घूमती है.फिल्‍म में आलिया के आपोजिट रणदीप हुड्डा ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी.माधुरी की जूही चावला के साथ आई ‘गुलाबी गैंग’ ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. बुंदेलखंड की महिला अधिकारों की कार्यकर्ता संपत पाल के जीवन पर आधारित इस फिल्म ने हालांकि बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं पाई लेकिन विवादों में रहने के कारण यह सुर्खियों में छाई रही.

अपने मंगेतर के छोडे जाने के बाद हनीमून पर अकेले पेरिस जाने वाली दिल्ली के राजौरी गार्डन की रानी की कहानी ‘क्वीन’ जब मार्च में रिलीज हुई तो उसने सफलता के कई रिकॉर्ड कायम किए और आलोचकों-दर्शकों सभी ने इसे खूब सराहा. विकास बहल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कंगना रनौत के अभिनय को हर तरफ वाहवाही मिली. कम बजट की महिला केंद्रितइस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 61 करोड रुपये की कमाई की.

इसके बाद सनी लियोन की ‘रागिनी एमएमएस 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 46 करोड रुपये की कमाई की जो बालीवुड की अब तक की सबसे सफल महिला केंद्रित डरावनी फिल्मों मेंसे एक है. इसी फिल्‍म का गाना ‘बेबी डॉल’ को दर्शकों ने खासा पंसद किया.अगस्त में रानी मुखर्जी की कमबैक कही जा रही फिल्‍म ‘मर्दानी’ रिलीज हुई जो बच्चों के अवैध व्यापार की अंधेरी दुनिया की कलई खोलती नजर आई. रानी ने इसमें एक जाबांज पुलिसवाली का किरदार निभाया जो सेक्स व्यापार के सरगनाओं का पर्दाफाश करती हैं.

इसी के साथ विश्वसुंदरी प्रियंका चोपडा के अभिनय से सजी बॉक्सिंग की पांच बार विश्वविजेता मैरी कॉम के जीवन पर आधारित ‘मैरीकॉम’ ने लोगों का ध्यान खींचा. इसमें निर्देशक उमंग कुमार ने प्रियंका से एक बॉक्सर और मां के रूप में सशक्त काम लिया और उनके अभिनय को सभी ने सराहा. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की.

इसके अलावा महिला पात्रों पर केंद्रित विद्या बालन की ‘बॉबी जासूस’, सोनम कपूर की ‘खूबसूरत’ सुरवीन चावला की ‘हेट स्टोरी 2’ और कंगना की ‘रिवॉल्वर रानी’ ने भी इस साल फिल्म जगत में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel