32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्‍यों करण जौहर को होती है राजकुमार हिरानी से ईर्ष्‍या

बॉलीवुड के जानेमाने निर्माता-निर्देशक करण जौहर वर्ष 1998 से फिल्‍में बनाते आ रहें हैं. दर्शकों को उनकी फिल्‍में भी बेहद पसंद आती हैं. लेकिन उनका कहना है कि उन्‍हें राजकुमार हिरानी से ईर्ष्‍या होती है. क्‍योंकि वे राजकुमार हिरानी की तरह फिल्‍में नहीं बना पाते. करण रोमांटिक‍ फिल्‍मों के लिये जाने जाते है. हिरानी अभी […]

बॉलीवुड के जानेमाने निर्माता-निर्देशक करण जौहर वर्ष 1998 से फिल्‍में बनाते आ रहें हैं. दर्शकों को उनकी फिल्‍में भी बेहद पसंद आती हैं. लेकिन उनका कहना है कि उन्‍हें राजकुमार हिरानी से ईर्ष्‍या होती है. क्‍योंकि वे राजकुमार हिरानी की तरह फिल्‍में नहीं बना पाते. करण रोमांटिक‍ फिल्‍मों के लिये जाने जाते है.

हिरानी अभी तक ‘थ्री इडियट्स’ और ‘मुन्‍नाभाई एमबीबीएस’ जैसी सामाजिक संदेश देने वाली फिल्‍में बना चुकें हैं. दर्शकों ने उनकी फिल्‍मों को खासा पसंद किया था. वहीं करण बताते है कि वे हिरानी की तरह फिल्‍में नहीं बना पाते.

करण ने यहां सोमवार को फिल्म बाजार फिल्मोत्सव के आखिरी दिन ‘ऐन आफ्टरनून एट फिल्म बाजार विद राजीव मसंद’ नामक खंड में कहा कि,’ मैंने फिल्‍में बनाने में सबका मुकाबला किया है. लेकिन मुझे राजकुमार हिरानी से ईर्ष्‍या होती है. उनकी फिल्‍मों में बेहतरीन विचार होते हैं. मेरे अंदर शायद वो काबिलियत नही है. मैं भी उनकी तरह फिल्‍म बनाना चाहूंगा.’

‘पीके’ में आमिर खान, अनुष्‍का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत और संजय दत्‍त मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. फिल्‍म का टीजर दर्शकों को खासा पसंद आया है. वहीं अनुष्‍क शर्मा का लुक एक टॉमबॉय जैसा है. उन्‍होंने फिल्‍म में पत्रकार की भूमिका निभाई हैं.

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्‍म ‘थ्री इडियट्स’ को दर्शकों ने खासा पसंद किया था. फिल्‍म में आमिर खान, आर माधवन, शरमन जोशी, करीना कपूर और बोमन इरानी मुख्‍य भूमिकाओं में थे. वहीं ‘मुन्‍नाभाई एमबीबीएस’ में संजय दत्‍त और अरशद वारसी ने मुख्‍य भूमिकायें निभाई थी. हिरानी फिलहाल अपनी आगामी फिल्‍म ‘पीके’ को लेकर खासा व्‍यस्‍त है. फिल्‍म 19 दिसंबर को रिलीज हो्गी.

वहीं करण जौहर निर्मित और रेंसिल डीसिल्वा निर्देशित फिल्‍म ‘उंगली’ 28 नवंबर को पदर्शित होगी. फिल्‍म में इमरान हाशमी के अलावा कंगना रनौत, संजय दत्त रणदीप हुड्डा और नेहा धूपिया ने मुख्य भूमिकाएं निभायी है. फिल्‍म का निर्माण भ्रष्‍टाचार के खिलाफ युवाओं के संघर्ष को लेकर बनाई गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें