14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”बाल दिवस” से पहले शाहरुख ने मनाया ”चिल्‍ड्रेन वीक”

आगामी 14 नवंबर को बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान व्‍यस्‍त है इसलिए उन्‍होंने दो दिन पहले ही चिल्‍ड्रेन डे मना लिया. उन्‍होंने बच्‍चों के साथ जमकर मस्‍ती की और कई सारे बच्‍चों से भी मिले. यह कार्यक्रम किडजानिया में मनाया गया जो बच्‍चों के लिये एक प्‍ले स्‍टेशन है. शाहरुख ने 14 नवंबर को बिजी […]

आगामी 14 नवंबर को बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान व्‍यस्‍त है इसलिए उन्‍होंने दो दिन पहले ही चिल्‍ड्रेन डे मना लिया. उन्‍होंने बच्‍चों के साथ जमकर मस्‍ती की और कई सारे बच्‍चों से भी मिले. यह कार्यक्रम किडजानिया में मनाया गया जो बच्‍चों के लिये एक प्‍ले स्‍टेशन है.

शाहरुख ने 14 नवंबर को बिजी होने के कारण बच्‍चों के साथ मस्‍ती की वो भी दो दिन पहले और इसका नाम दिया चिल्‍ड्रेन वीक. इस मौके पर शाहरुख बच्‍चों के साथ काफी खुश दिखे. शाहरुख पिछले दो सालों से इस कार्यक्रम को करते चले आ रहें है. आयोजन किडजानिया में ही होता है. वहीं शाहरुख प्‍ले स्‍टेशन के शेयर होल्‍डर भी है.

शाहरुख ने इस मौके पर अपने बच्‍चों के बारे में भी चर्चा की और बताया कि वे बेटी सुहाना के साथ टीवी देखते है. बडे बेटे आर्यन के साथ फुटबॉल खेलते है और छोटे बेटे अबराम के साथ सिर्फ सिर हिलाने वाली गेम खेलते है क्‍योंकि वह अभी वह बहुत छोटा है.

वहीं शाहरुख ने बताया कि उन्‍हें बच्‍चों के साथ समय बिताना अच्‍छा लगता है. व्‍यस्‍त जीवन से हटकर बच्‍चों के साथ मस्‍ती करना उन्‍हें बेहद अच्‍छा लगता है. फिलहाल शाहरुख ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की सफलता के बाद अब दूसरी फिल्‍म के काम में जुट गये है. शाहरुख किडजानिया की एक और ब्रांच दिल्ली में खोलने की कोशिश में हैं. बच्‍चों ने भी शाहरुख के साथ मस्‍ती की और अच्‍छे पल बिताए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें