बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री कंगना रनाउत अब डबल रोल में नजर आनेवाली है. कंगना ‘तनु वेड्स मनु’ के सीक्वल में कंगना डबल रोल निभा रही है. इसमें एक रोल में कंगना छोटे बाल में नजर आएंगी वहीं दूसरे रोल में लंबे बालों में. फिल्म दो जुडवां बहनों की कहानी है.
फिल्म की कहानी कुछ इस प्रकार की है कि एक बहन तनु अपनी चार साल की शादी में आ रही परेशानियों से जूझ रही है तो वहीं दूसरी बहन हरियाणवी एथलीट है. वर्ष 2011 में आई फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ में कंगना के साथ अभिनेता आर. माधवन भी मुख्य भूमिका में थे.
‘तनु वेड्स मनु’ में कंगना के किरदार को दर्शकों ने खासा पसंद किया था. फिल्म में दोनों जुड़वां बहनों के बहुत सारे सीन साथ में है, इसलिए दर्शकों के लिए ये फिल्म डबल ट्रीट होने वाली है. दोनों किरदार दर्शकों को खासा पसंद आनेवाली है.