19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्शकों के रिस्‍पांस ने मेरा दिल संभाल लिया-प्रियंका

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘मैरीकॉम’ का दर्शकों का अच्‍छा रिस्‍पांस मिला है. मैरीकॉम ने अपने पहले वीकेंड में 28 करोड़ रुपये की कमाई की है.यह फिल्म ‘मैरीकॉम’ 05 सितंबर को रिलीज हुई है. इस फिल्‍म में प्रियंका ने ओलंपिक विजेता मुक्केबाज मैरीकॉम का किरदार निभाया है. इस फिल्म ने अपनी रिलीज […]

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘मैरीकॉम’ का दर्शकों का अच्‍छा रिस्‍पांस मिला है. मैरीकॉम ने अपने पहले वीकेंड में 28 करोड़ रुपये की कमाई की है.यह फिल्म ‘मैरीकॉम’ 05 सितंबर को रिलीज हुई है.

इस फिल्‍म में प्रियंका ने ओलंपिक विजेता मुक्केबाज मैरीकॉम का किरदार निभाया है. इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन 08 करोड़, दूसरे दिन 09 करोड़ और तीसरे दिन 11 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 28 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.

इस फिल्‍म को लेकर प्रियंका ने कहा था कि इस फिल्‍म में उन्‍होंने सबसे ज्‍यादा मेहनत की थी. अगर यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर सफल नहीं हुई तो उनका दिल टूट जाएगा.

उल्‍लेखनीय है कि संजय लीला भंसाली निर्मित और उमंग कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मैरीकॉम’ 1800 स्क्रीन्स पर देश भर में रिलीज हुई है. इस फिल्म में प्रियंका के अभिनय को काफी प्रशंसा मिल रही है.

अब प्रियंका का दिल नहीं टूटेगा क्‍योंकि इस फिल्‍म को दर्शकों का अच्‍छा रिस्‍पांस मिल रहा है. खुद मैरीकॉम ने प्रियंका की तारिफ की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें