बॉलीवुड की आगामी फिल्म ‘फाइंडिंग फैनी ‘ की बीते दिन स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई जहां फिल्म में लीड रोल निभा रहे अर्जुन कपूर और दीपिका पादुकोण काफी स्टाइलिश अंदाज़ में पहुंचे. दोनों कलाकार अपने इस फिल्म को लेकर खासा उत्साहित है.
इस खास मौके पर अभिनेता ऋतिक रोशन और फिल्म निर्माता करण जौहर भी मौजूद थे. रेड हॉट लिपस्टिक में दीपिका पादुकोण काफी सैक्सी लग रही थी , जबकि अर्जुन कपूर भी डैशिंग डूड लग रहे थे.
इस दौरान दीपिका और अर्जुन काफी मस्ती करते नज़र आएं. वहीँ दोनों ने ऋतिक के कैमरे को पोज भी दिए इस फिल्म से काफी समय बाद बॉलीवुड में कमबैक कर रही डिंपल कपाड़िया भी फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल थीं.
वहीं इस मौके पर करण ने बताया कि अंग्रेजी भाषा की फिल्म ‘फाइंडिंग फेनी’ ऎसी ही और फिल्मों के लिए जगह बनाएगी. "फाइंडिंग फेनी" ऎसे पांच अजीबोगरीब लोगों की कहानी है, जो स्टेफनी फर्नाडीज को खोजने निकलते हैं. इस सफर के दौरान उन्हें अपनी बेसबब जिंदगियों का उद्देश्य मिल जाता है.
वहीं फाइंडिंग फैनी के डायरेक्टर होमी अदजानिया अपनी पत्नी अनीता श्रॉफ के साथ इस मौके पर नजर आए यह फिल्म 19 सितंबर को रिलीज़ होगी .