11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देखिये लैक्‍मे फैशन वीक में बेबो के हुस्‍न का जल्‍वा

लैक्‍मे फैशन वीक 2014 के अंतिम दिन ग्‍लैमर का जल्‍वा देखने को मिला. एलएफडब्‍लू के ग्रैंड फिनाले के दिन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा की डिजाइन की ट्रैडिस्‍नल और क्‍लासिक ड्रेस पहनकर रैंप पर उतरीं बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर. करीना ने भूरे और जामुनी रंग के शेड वाला लहंगा पहन रखा था. जिसके उन्‍‍होंने चांदी और […]

लैक्‍मे फैशन वीक 2014 के अंतिम दिन ग्‍लैमर का जल्‍वा देखने को मिला. एलएफडब्‍लू के ग्रैंड फिनाले के दिन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा की डिजाइन की ट्रैडिस्‍नल और क्‍लासिक ड्रेस पहनकर रैंप पर उतरीं बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर. करीना ने भूरे और जामुनी रंग के शेड वाला लहंगा पहन रखा था. जिसके उन्‍‍होंने चांदी और हीरे से बनी जैकेट पहन रखी थी और साथ में जालीदार दुपट्टा भी डाल रखा था. देखें तस्‍वीरें…

रैंप पर डिजाइपर मनीष मल्‍होत्रा की डिजाइन्‍स ने धूम मचा दी. उनका कलेक्‍शन ट्रेडिस्‍नल और क्‍लासिक था. मनीष ने इस बार खासकर दुल्‍हनों के लिए ड्रेस डिजाइन किया था. दुल्‍हनों के लिए इस बार हीरे जडित और कढाई के काम वाले गाउन, स्‍कर्ट, साडियां और लहंगे थे.

करीना ने मनीष के डिजाइन किये पोषाक पहनकर बताया कि वो इस ड्रेस में काफी कंफर्टेबल फील कर रही हैं. मनीष फिल्‍म जगत के लिए एक उपहार की तरह हैं.करीनाकी पहनी ड्रेस पर मनीष ने कहा कि करीना उनकी बहन की तरह हैं. वह उनके द्वारा डिजाइन की गई पोषाक पहनने वाली सबसे खूबसूरत दुल्‍हन हैं. उन्‍होंने बताया कि लैक्‍मे को करीना से बेहतर शो स्‍टाफपर नहीं मिल सकता था. मनीष ने बताया कि इस बार उन्‍होंने भूरे रंग को दो संस्‍करणों में इस्‍तेमाल किया है. वे चाहते हैं कि आने वाली सर्दियों में वे भूरे रंग को लोकप्रिय करें.

फिनाले में बॉलीवुड अभिनेता वरूण धवन भी आकर्षक अंदाज में नजर आए. करीना के साथ वरुण भी लैक्‍मे के लिए शों स्‍टॉपर बने. वरूण काले रंग के पैंट के साथ लाल रंग की जुट की जैकेट पहन कर रैंप परउतरे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel