मुंबई : प्रो कबड्डी लीग की जयपुर पिंक पैंथर्स खरीदने वाले बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन कबड्डी पर फिल्म बनाने के मूड में है. चर्चा है कि अभिषेक कबड्डी पर आधारित फिल्म के लिए बेहतर स्क्रिप्ट की तलाश में हैं.सूत्रों के अनुसार अभिषेक ‘चक दे इंडिया’ जैसे प्रभावित फिल्म बनाना चाहते है. हाल ही में उन्हें कई बार अपने कबड्डी टीम का उत्साहवर्धन करते देखा गया हैं.
प्रो कबड्डी लीग इसी वर्ष से चालु हुआ है जिसमें अभिषेक के पिता व बॉलिवुड महानायक अमिताभ बच्चन को भी देखा गया हैं.अभिषेक फिलहाल इस दीवाली में रीलीज होने जा फिल्म ‘हैप्पी न्यू इयर’ को लेकर काफी उत्साहित है.