मुंबई:अभिनेता शाहरुख खान और सलमान खान के बीच सबकुछ ठीक होता दिख रहा है. ईद में एक दूसरे के गले लगने के बाद सलमान खान ने शाहरुख की आगामी फिल्म ‘हैप्पी न्यू इयर’ के ट्रेलर की जमकर तारीफ की है.
दोनों अभिनेताओं के संबंध मधुर होते दिख रहे हैं क्योंकि सलमान और शाहरुख एक दूसरे के गुणगान कर रहे हैं और लोगों के बीच दोस्ताना ताल्लुक दिखा रहे हैं. सलमान (48) ने शाहरु ख की नयी फिल्म के बारे में ट्विटर पर तारीफों के पुल बांधे हैं.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, अभी-अभी हैप्पी न्यू इयर का प्रोमो देखा है. गौरतलब है कि सलमान की हालिया फिल्म ‘किक’ हिट रही है. ‘हैप्पी न्यू इयर’ का निर्देशन फराह खान ने किया है. इसमें दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, सोनू सूद, बोमन ईरानी भी हैं. यह दिवाली में रुपहले पर्दे पर आयेगी.