स्वर कोकिला लता मंगेशकर और ऋषि कपूर की एक तसवीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस ब्लैक एंड व्हाइट तसवीर में 3 महीने के ऋषि कपूर मशहूर पार्श्वगायिका के गोद में नजर आ रहे हैं. ऋषि कपूर ने इसे शेयर करते हुए बताया कि यह तसवीर उनके लिए कितनी खास है. इसे बेहद पसंद किया जा रहा है. अब इसपर लता मंगेशकर ने प्रतिक्रिया दी है.
नमस्कार ऋषिजी.फ़ोटो देखके मुझे बहुत बहुत ख़ुशी हुई. मुझे भी ये फ़ोटो मिल नहीं रही थी। मुझे ये फ़ोटो देखके कृष्णा भाभी और राज साहब की याद आयी.ये फ़ोटो में भाभीने आपको मेरे हाथ में दिया था.आपने सबके साथ साँझा किया ये बहुत अच्छा किया.आपकी सेहत हमेशा अच्छी रहे यही ईश्वर से प्रार्थना.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) January 28, 2020
लता मंगेशकर ने लिखा,’ नमस्कार ऋषिजी. फ़ोटो देखके मुझे बहुत बहुत ख़ुशी हुई. मुझे भी ये फ़ोटो मिल नहीं रही थी. मुझे ये फ़ोटो देखके कृष्णा भाभी और राज साहब की याद आयी. ये फ़ोटो में भाभी ने आपको मेरे हाथ में दिया था. आपने सबके साथ साझा किया ये बहुत अच्छा किया. आपकी सेहत हमेशा अच्छी रहे यही ईश्वर से प्रार्थना.’
ऋषि कपूर ने तसवीर शेयर करते हुए लिखा था,’ नमस्ते लता जी. आपके आशीर्वाद से देखिए मुझे अपनी दो या तीन महीने वाली अपनी पिक्चर मिल गई. सदा आपका आशीर्वाद रहा है मुझ पर. बहुत बहुत धन्यवाद. क्या मैं दुनिया को बता सकता हूँ ये तस्वीर ट्विटर पे डाल के?ये एक बेशक़ीमती पिक्चर है मेरे लिए!’
नमस्ते लता जी। आपके आशीर्वाद से देखिए मुझे अपनी दो या तीन महीने वाली अपनी पिक्चर मिल गई। सदा आपका आशीर्वाद रहा है मुझ पर। बहुत बहुत धानियवाद। क्या मैं दुनिया को बता सकता हूँ ये तस्वीर ट्विटर पे डाल के?ये एक बेशक़ीमती पिक्चर है मेरे लिए! pic.twitter.com/qbrCZYBBeR
— Rishi Kapoor (@chintskap) January 28, 2020
लता मंगेशकर के ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा,’ ऋषि कपूर आप बहुत ही भाग्यशाली हो, जो आपको साक्षात माँ सरस्वती जी ने गोद मे लिया है ये पल हर किसी के नसीब में नहीं होते हैं, माँ सरस्वती @mangeshkarlata जी का प्यार मिला.’ एक और यूजर ने लिखा,’ अतुलनीय गायिका की गोद में अद्भुत अभिनेता !’
एक यूजर ने लिखा,’ बहुत प्रसन्नता हुई आपने हिंदी में लिखा. क्योंकि भावों की सच्ची अभिव्यक्ति अपनी मातृभाषा में ही होती है. किंतु अफसोस आप फिल्मों से पैसा तो हम हिंदी भाषियों के द्वारा कमाते है लेकिन अपने व्यक्तिगत विचारों की अभिव्यक्ति अंग्रेजी में करते है. उम्मीद है समय बदलेगा’. एक और यूजर ने लिखा,’ दिल को छू लेने वाली यादें….’