10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tik Tok Video : अमिताभ-रितिक हुए जिसके फैन, जानें कौन है वो टिकटॉक स्टार

रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बने जोधपुर राजस्‍थान के युवराज सिंह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. उनके डांस वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है. यह वीडियो लोगों को माइकल जैक्‍सन की याद दिला रहा है. महानायक अमिताभ बच्‍चन और रितिक रोशन जैसे सुपरस्‍टार्स ने उनके डांस की तारीफ की है. युवराज सिंह को […]

रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बने जोधपुर राजस्‍थान के युवराज सिंह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. उनके डांस वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है. यह वीडियो लोगों को माइकल जैक्‍सन की याद दिला रहा है. महानायक अमिताभ बच्‍चन और रितिक रोशन जैसे सुपरस्‍टार्स ने उनके डांस की तारीफ की है.

युवराज सिंह को लोग बाबा जैक्‍सन के नाम से भी जानते हैं. उनके 1.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं. वायरल हो रहे वीडियो को रिट्वीट करते हुए रितिक रोशन ने लिखा, ‘सबसे स्मूथ एयरवॉकर, जो मैंने अभी तक देखा है. यह शख्स कौन है.’

वहीं अमिताभ बच्‍चन ने इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए ‘Wow’ लिखा है. अमिताभ बच्‍चन और रितिक के अलावा रवीना टंडन, अरशद वारसी, सुनील शेट्टी और अनुपम खेर सहित कई सितारे इस वीडियो की तारीफ करते हुए इसे शेयर कर रहे हैं. अनुपम खेर ने लिखा- Watch him!! He is OUTSTANDING!!’

आज तक से खास बातचीत में युवराज सिंह ने बताया कि उनके पिता एक मजदूर हैं और वह घरों में टाइल्‍स लगाते हैं. उन्‍होंने बताया कि, उन्‍होंने डांस कहीं से सीखा नहीं है. फिल्‍म मुन्‍ना माइकल में टाइगर श्रॉफ को देखकर उन्‍होंने डांस करना शुरू किया. प्रभुदेवा उनकी प्रेरणा है. उन्‍हें यह डांस सीखने में 5 महीने लगे.

अमिताभ बच्‍चन और रिति‍क रोशन के कमेंट को लेकर उन्‍होंने कहा कि वह यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि इतने बड़े सेलीब्रिटीज उनकी तारीफ कर रहे हैं. युवराज ने बताया कि पहले ऐसे ही छत पर जाकर वीडियो बनाते थे. इसके बाद जब वह अच्‍छा करने लगे तो उसे टिक टॉक पर अपलोड करने लगे.

युवराज सिंह की ख्‍वाहिश एक बॉक्‍सर बनने की थी लेकिन परिवार की हालात देखकर उन्‍हें पीछे हटना पड़ा. लेकिन अब वह डांस में अपना करियर बनाना चाहते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel