मुंबई : अभिनेता विक्रांत मेसी का कहना है कि उनके लिए वास्तविक जीवन में आम आदमी ही नायक है और वह पर्दे पर वही दिखाना चाहते हैं. उनका मानना है कि ‘‘आम आदमी” को फिल्म जगत ने बहुत लंबे समय तक नजरंदाज किया है और अपनी फिल्मों के जरिए वह उसे ही पर्दे पर दिखाना चाहते हैं.
उन्होंने पीटीआई भाषा से कहा, ‘यह आम आदमी का समय है. नाली की सफाई करने वाला एक आम आदमी है. आम आदमी सड़कों पर लड़ता दिखाई दे रहा है.” निम्न-मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाले विक्रांत कहते हैं कि उनके जीवन के संघर्षों ने ही उन्हें मजबूत बनाया है.
विक्रांत अपनी अगली फिल्म ‘‘छपाक” को लेकर बहुत उत्साहित हैं. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण तेजाब हमले की शिकार मालती के किरदार में हैं. मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित यह फिल्म लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन से प्रेरित है.
विक्रांत ‘‘छपाक” के बारे में कहते हैं कि उनका उद्देश्य तेजाब हमलों के बारे में लोगों को जागरूक करना है. विक्रांत कहते हैं, ‘‘यह एक जघन्य अपराध है और किसी के साथ भी ऐसा नहीं होना चाहिए. कोई किसी का जीवन इस तरह से तहस-नहस करने का अधिकार नहीं रखता है.”
उन्होंने कहा, ‘‘छपाक के माध्यम से हमने तेजाब हमले के बारे में बात करने की कोशिश की है और हमें उम्मीद है कि लोग इस फिल्म को सही तरीके से लेंगे और इस विषय पर अधिक जागरूक होंगे.” फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है.