13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नागरिकता संशोधन कानून : विवादित ट्वीट पर अक्षय कुमार ने दी सफाई

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने सोमवार को उस ट्वीट से दूरी बना ली जिसमें संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के बाद पुलिस की जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों पर की गई कार्रवाई का मजाक उड़ाया गया था. अक्षय ने कहा कि उन्होंने गलती से उस ट्वीट को लाइक किया जिसमें लिखा […]

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने सोमवार को उस ट्वीट से दूरी बना ली जिसमें संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के बाद पुलिस की जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों पर की गई कार्रवाई का मजाक उड़ाया गया था. अक्षय ने कहा कि उन्होंने गलती से उस ट्वीट को लाइक किया जिसमें लिखा था, ‘‘बधाई हो… जामिया में आजादी मिली है.’

उपयोगकर्ता ने अपने ट्वीट के साथ वीडियो भी पोस्ट किया था जिसमें छात्र पुलिस से बचकर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ जहां तक जामिया मिल्लिया के छात्रों से जुड़े ट्वीट को लाइक करने का मामला है तो यह गलती से हुआ.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मैं ट्विटर अकाउंट देख रहा था तभी गलती से ‘‘लाइक’ बटन दब गया, जब मुझे इसका एहसास हुआ, मैंने तुरंत उसे ‘‘अनलाइक’ किया, किसी भी हाल में मैं ऐसी घटनाओं का समर्थन नहीं करता.’

उनकी प्रतिकिया के बाद ट्विटर पर #BoycottCanadianKumar ट्रेंड करने लगा और कई लोगों ने छात्रों पर पुलिस कार्रवाई की प्रशंसा करने पर कुमार की आलोचना शुरू कर दी. उल्लेखनीय है कि रविवार शाम संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन बेकाबू होने पर पुलिस जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में दाखिल हुई थी. इस हिंसक झड़प में छात्र और पुलिस कर्मी सहित 40 लोग घायल हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें