अक्षय कुमार की नागरिकता पर पिछले कुछ समय से सवाल उठते रहे हैं. बीते दिनों यह बात सामने आई थी कि उनके पास कनाडा की नागरिकता है. इसके बाद लोगों ने उन्हें निशाने पर लिया और सोशल मीडिया पर अभिनेता को जमकर ट्रोल किया जाने लगा. हालांकि अब अक्षय का कहना है कि उन्होंने भारतीय पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर लिया है.
अक्षय ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ये बातें कहीं. बता दें कि पिछले साल अक्षय की नागरिकता पर तब सवाल उठने लगे जब उन्होंने लोकसभा चुनाव में वोट नहीं डाला. उन्हें ट्रोल किया जाने लगा.
उस वक्त अक्षय ने सामने आकर सफाई दी कि उनके पास कनाडा का पासपोर्ट है, भारत का नहीं, इसलिए वह वोट नहीं दे पाये.
इस कार्यक्रम के दौरान अक्षय ने बताया कि परिस्थितिवश उन्हें कनाडा का पासपोर्ट लेना पड़ा था. उन्होंने बताया,’ एक वक्त मेरी जिंदगी में ऐसा समय आया जब मेरी 14 फिल्में फ्लॉप हो गई थी और मुझे लगने लगा था कि गुजर-बसर करने के लिए मुझे कोई और काम करना होगा. मेरे करीबी दोस्तों में से एक कनाडा में रहते थे. उन्होंने मुझे कनाडा आने के लिए कहा.’
अक्षय ने आगे बताया,’ मेरे दोस्त भी भारतीय हैं और वहां रहते हैं. मैंने तैयारी शुरू कर दी, कनाडा का पासपोर्ट बनवा लिया, कुछ अन्य चीजें भी ले ली, क्योंकि मुझे ऐस लगने लगा था कि मेरा करियर खत्म हो गया है. मुझे लगा अब यहां (बॉलीवुड) काम नहीं मिलेगा. लेकिन कुछ करिश्मा हुआ और मेरी 15वीं फिल्म चल निकली. इस फिल्म के बाद मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. मैं आगे बढ़ता गया और कभी पासपोर्ट रिप्लेस करने के बारे में सोचा ही नहीं.’
लेकिन अब अक्षय ने भारतीय पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर दिया है. उन्होंने कहा,’ मैंने भारतीय पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर दिया है. क्योंकि यह देखकर मुझे दुख होता है लोग मेरे पीछे पड़ गये हैं. यह बताने के लिए कि मैं एक भारतीय हूं, मुझे अपना पासपोर्ट दिखाना ही होगा. मेरी पत्नी मेरा बेटा भारतीय है. मेरे परिवार का हर सदस्य भारतीय है. मैं सभी टैक्स यहां भरता हूं.’