19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”जयेशभाई जोरदार” की पहली झलक, दिखा रणवीर का ऐसा अंदाज…

‘पद्मावत’, ‘सिम्बा’, ‘गली बॉय’, ‘बाजीराव मस्तानी’, गोलियां की रासलीला राम-लीला और लुटेरा जैसी फिल्‍मों से दिल जीत चुके रणवीर सिंह एकबार फिर दर्शकों को चौंकाने आ रहे हैं. रणवीर कभी अपने किरदार से एक्‍सपेरीमेंट करने से पीछे नहीं हटते. अब रणवीर सिंह आनेवाली फिल्‍म ‘जयेशभाई जोरदार’ को लेकर चर्चा में हैं जिसमें वे एक गुजराती […]

‘पद्मावत’, ‘सिम्बा’, ‘गली बॉय’, ‘बाजीराव मस्तानी’, गोलियां की रासलीला राम-लीला और लुटेरा जैसी फिल्‍मों से दिल जीत चुके रणवीर सिंह एकबार फिर दर्शकों को चौंकाने आ रहे हैं. रणवीर कभी अपने किरदार से एक्‍सपेरीमेंट करने से पीछे नहीं हटते. अब रणवीर सिंह आनेवाली फिल्‍म ‘जयेशभाई जोरदार’ को लेकर चर्चा में हैं जिसमें वे एक गुजराती की भूमिका में दिखेंगे.

आप अगर फिल्म के पोस्‍टर पर रणवीर के लुक को देखकर साफ है कि उन्‍होंने इस फिल्‍म के लिए कई किलो वजन कम किया है. उनकी पीछे घुघंट ओढ़े महिलाएं खड़ी है. वह इन महिलाओं की रक्षा करते दिख रहे हैं.

रणवीर ने हिंदुस्‍तान टाइम्‍स से इस किरदार के बारे में बात करते हुए कहा,’ जयेशभाई एक असंभावित नायक हैं, एक साधारण व्यक्ति, जो एक असाधारण स्थिति में मुश्किल आने पर कुछ असाधारण करते हुए इसे समाप्‍त करता है. वह संवेदनशील और दयालु है. पुरुषों और महिलाओं के बीच समान समाज में समान अधिकारों में विश्वास करता है जो पितृसत्तात्मक आदर्शों और प्रथाओं में गहराई से निहित है.’

इस फिल्‍म में रणवीर के साथ अर्जुन रेड्डी से डेब्‍यू करनेवाली अभिनेत्री शालिनी पांडे हैं. अपने किरदार के बारे में रणवीर सिंह कहते हैं, “चार्ली चैपलिन ने कहा था- हंसने के लिए इंसान को अपना दर्द सामने लाने में सक्षम होना चाहिए और इसके साथ खेलने की ताकत उसमें होनी चाहिये.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें