सारा अली खान ने कम समय में ही दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली है. अभिनेत्री अपने फैंस को कभी निराश नहीं करती. फैंस के साथ सेल्फी लेनी हो या पैपराजी को पोज, उनका अच्छा व्यवहार हमेशा निखरकर सामने आता है. लेकिन हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें फैन संग सेल्फी लेते समय सारा थोड़ी असहज हो गईं.
दरअसल हाल ही में सारा न्यूयॉर्क से छुट्टी मनाकर मुंबई एयरपोर्ट पहुंची थीं. वह मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकल रही थीं. इस दौरान कुछ फैंस ने उन्हें घेर लिया और सेल्फी लेने लगे. सारा ने भी फैंस को निराश नहीं किया.
इसी दौरान एक फैन सारा के करीब आकर उनके साथ सेल्फी खिंचवाने की कोशिश करने लगा. फैन ने जैसे ही सारा के करीब जाकर सेल्फी लेने की कोशिश की तो अभिनेत्री ने उसे थोड़ा दूर रहने को कहा. इसके बावजूद वह फैन सारा के करीब जाने की कोशिश करने लगा.
सारा ने इस परिस्थिति को अच्छे से हैंडल किया और फिर उसके साथ सेल्फी ली. लेकिन इस घटना के बाद सारा थोड़ी असहज दिखीं. अब घटना का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूजर्स सारा की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें बॉलीवुड की सबसे मासूम अभिनेत्री बता रहे है. वहीं कुछ यूजर्स उस फैन की आलोचना कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा,’ सारा का स्वभाव बेहद विनम्र है, वह भविष्य की सुपरस्टार है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ वह अपने फैंस की इज्जत करती हैं.’ एक यूजर ने लिखा,’ सारा की मुझे यह बात पसंद
बता दें कि, सारा अली खान की आनेवाली फिल्म ‘लव आज कल 2’ है. फिल्म में उनके आपोजिट कार्तिक आर्यन हें. इसके अलावा उनकी आनेवाली एक और फिल्म कुली नंबर 1 है जिसमें अभिनेत्री वरुण धवन के आपोजिट दिखेंगी.