17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

#Sooryavanshi: अक्षय कुमार का लुक आया सामने, अजय देवगन और रणवीर सिंह संग आये नजर

अक्षय कुमार इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘सूर्यवंशी’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्‍म में वे एक पुलिसवाले का किरदार निभायेंगे. अब अक्षय का फर्स्‍टलुक सामने आ गया है और यह फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है. इस तसवीर में अक्षय पुलिस की वर्दी पहने नजर आ रहे हैं और उनके […]

अक्षय कुमार इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘सूर्यवंशी’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्‍म में वे एक पुलिसवाले का किरदार निभायेंगे. अब अक्षय का फर्स्‍टलुक सामने आ गया है और यह फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है. इस तसवीर में अक्षय पुलिस की वर्दी पहने नजर आ रहे हैं और उनके साथ अजय देवगन और रणवीर सिंह भी दिख रहे हैं. इस पोस्‍टर से साफ है कि रोहित शेट्टी एक बार फिर इस फिल्‍म से बड़ा धमाका करने वाले हैं. सोशल मीडिया पर #Sooryavanshi का पोस्‍टर तेजी से वायरल हो रहा है.

इस फोटो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा,’ पुलिस के देसी एवेंजर्स. जब बाजीराव ‘सिंघम’ संग्राम ‘सिंबा’ भालेराव और वीर सूर्यवंशी से मिला. सिर्फ पटाखे की नहीं अब ब्‍लास्‍ट होगा. 27 मार्च 2020 को.’

इससे पहले फिल्‍म में फीमेल लीड के तौर पर नजर आ रहीं कैटरीना कैफ ने अक्षय कुमार के किरदार के नाम का खुलासा किया था. अक्षय फिल्‍म में वीर सूर्यवंशी के किरदार में दिखेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो, क्‍लाइमैक्‍स सीन के लिए एक बड़ा सेट तैयार किया गया है. इस सीन को 20 दिन में शूट किया जायेगा.

बता दें कि, ‘सूर्यवंशी’ से अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ 9 साल बाद वापसी कर रहे हैं. दोनों ने इससे पहले नमस्‍ते लंदन, सिंह इज किंग, हमको दीवाना कर गये, वेलकम और तीस मार खां जैसी फिल्‍मों में नजर आ चुके हैं.

अक्षय के बारे में बात करते हुए कैटरीना ने उन्हें सबसे कठिन परिश्रम करने वाले अभिनेताओं में से एक कहा था. उन्‍होंने कहा था,’अक्षय उन सबसे मेहनती अभिनेताओं में से एक हैं जिन्हें मैं जानती हूं. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है – समर्पण, समय की पाबंदी.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel