मुंबई: फिल्म निर्माता करण जौहर का बहुचर्चित और लोकप्रिय टॉक शो कॉफी विद करण एक नए अंदाज में दर्शकों के सामने आ रहा है. इस बार इस शो में फिल्म सितारों को बुलाया जाएगा जिसमें उनके पुराने दिनों के एपिसोड्स के कुछ एक्साइटिंग और खट्टे-मीठे दृश्यों को याद किया जाएगा. पिछले हफ्ते इसके लिए बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान को बुलाया गया था. अब इस हफ्ते कॉफी विद करण टाइम मशीन के रेड कॉर्पेट का हिस्सा होंगे चार्मिंग एक्टर शाहिद कपूर.
इस बार शाहिद कपूर के कुछ पुराने एपिसोड्स की खट्टी-मीठी, एक्साइटिंग और विवादस्पद झलकियां दिखाई जाएंगी. सबसे पहले साल 2004 का एपिसोड्स दिखाया जाएगा जिसमें शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर भी हिस्सा थे. इस हिस्से में दर्शकों को शाहिद की पहली फिल्म इश्क-विश्क के बारे में उनके पिता पंकज कपूर की प्रतिक्रिया देखने को मिलेगी.
इसके अलावा उस एपिसोड के हिस्से भी दिखाए जाएंगे जिसमें शाहिद और कभी उनकी गर्लफ्रेंड रहीं करीना कपूर खान नजर आ रही हैं. इसमें दोनों के बीच के मजेदार नोंकझोंक और ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. शाहिद और इशा देओल के भी पुराने एपिसोड का भी हिस्सा दिखाया जाएगा. कभी कथित तौर पर शाहिद की गर्लफ्रेंड रही प्रियंका जोनास भी नजर आएंगी. इस एपिसोड्स के भी मजेदार वाकये दर्शकों को पसंद आएंगे.
हालिया दिनों में शाहिद अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ कॉफी विद् करण का हिस्सा बने थे. इस दौरान पत्नी मीरा ने शाहिद के बारे में कई सारी घटनाओं का उल्लेख किया था. मीरा ने शाहिद के बारे में कई खुलासे भी किए थे जिसकी झलकियां इसमें देखने को मिलेंगी.