अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा पर संगीन आरोप लगाये हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर भी खुलकर बात की. अभिनेत्री ने खुलासा कि रामगोपाल वर्मा ने उन्हें एडल्ट फिल्म में काम करने का ऑफर दिया था और अश्लील मैसेज भी भेजे थे. शर्लिन चोपड़ा ने रामगोपाल वर्मा पर निशाना साधते हुए खुलासा किया कि फिल्म इंडस्ट्री में बाहर से आनेवाले एक्ट्रर्स के साथ भेदभाव कर शोषण किया जाता है.
न्यूज 18 को दिये एक इंटरव्यू में शर्लिन ने कहा कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म है. उन्होंने कहा कि स्टार किड्स और आम स्ट्रगलिंग एक्ट्रेसेस के बीच इंडस्ट्री में कैसे फर्क किया जाता है.
अभिनेत्री ने कहा कि अगर रामगोपाल वर्मा से शाहरुख खान की बेटी मैसेज कर काम मांगती तो क्या वो उन्हें एडल्ट फिल्म की स्क्रिप्ट भेजते, बल्कि उन्हें एक अच्छी फिल्म का ऑफर करते. उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री के कई इंटरटेनमेंट से जुड़े पत्रकार और टैलेंट एंजेसियों के मैनेजर ने उन्हें एक रात कॉम्प्रोराइज का प्रस्ताव दिया था.
इससे पहले एक इंटरव्यू में शर्लिन चोपड़ा ने बताया था कि अब से तीन साल पहले साल 2016 में उन्होंने रामगोपाल वर्मा से फिल्म में काम मांगा था. शर्लिन ने कहा,’ मैंने रामगोपाल वर्मा को व्हाट्सएप पर एक मैसेज भेजा था और अपनी कुछ तसवीरें और वर्क प्रोफाइल भेजी थी. मैंने उन्हें मैसेज किया था कि सर मैं आपको प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनना पसंद करूंगी, क्योंकि मुझे आपकी रंगीला, सत्या और कंपनी जैसी फिल्में बहुत पसंद आई.’
अभिनेत्री के मुताबिक, रामगोपाल वर्मा ने उन्हें एक स्क्रिप्ट भेजी और कहा कि इसे पढ़ा और बताओ. शर्लिन ने कहा,’ मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी और कहा कि सर इसमें तो सिर्फ एडल्ट सीन हैं, कोई कहानी नहीं है.’ उन्होंने रिप्लाई किया कि, अगर तुम इसे करने में कंफर्टेबल हो तो मुझे बता देना. फिर हम इसपर काम करते हैं. अभिनेत्री ने आगे बताया कि इसके बाद रामगोपाल वर्मा ने उन्हें एक अश्लील वीडियो भेजा था और कहा था कि इंसान हों या जानवर, यह सभी के लिए प्राकृतिक है. इसके बाद शर्लिन ने कभी उनसे कॉन्टेक्ट नहीं किया.