18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज जो हूं अपनी असफलताओं की बदौलत हूं : रितिक रोशन

रितिक रोशन ने आज से 19 साल पहले ‘कहो न प्यार है’ फिल्म से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की और तब से लेकर अब तक उन्हें कई फिल्मों में देखा गया है. ‘फिजा’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘कोई मिल गया’, ‘धूम 2’ और ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ उनकी हिट फिल्में रही हैं. इनमें […]

रितिक रोशन ने आज से 19 साल पहले ‘कहो न प्यार है’ फिल्म से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की और तब से लेकर अब तक उन्हें कई फिल्मों में देखा गया है. ‘फिजा’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘कोई मिल गया’, ‘धूम 2’ और ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ उनकी हिट फिल्में रही हैं. इनमें उन्होंने अपने अभिनय के माध्यम से लोगों के दिलों में जगह बनायी है. इसके अलावा कुछ फिल्में ऐसी भी हैं, जिसमें दमदार अभिनय के बाद भी वह हिट नहीं हो सकी.

‘यादें’, ‘ना तुम जानो ना हम’, ‘लक्ष्य’, ‘काइट्स’ और ‘मोहनजोदारो’ रितिक की वे फिल्में हैं, जिनमें उन्होंने काम तो शानदार किया लेकिन वह उम्मीद के मुताबिक नहीं चल पायी. समय के साथ रितिक ने कई प्रकार की फिल्में की और सभी में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिशें की.

अभिनेता के अनुसार, यह असफलताएं ही थीं, जिन्होंने उन्हें आगे बढ़ने में और नई ऊंचाइयों को छूने में मदद की. रितिक ने कहा, आज जब मैं पीछे मुड़ के देखता हूं, तो पाता हूं मैं लंबा सफर तय कर चुका हूं. कुछ सफलताएं हैं और कुछ असफलताएं हैं लेकिन महत्वपूर्ण पाठ मुझे मेरी असफताओं से सिखने को मिले हैं. मैं आज जहां हूं यह सब मेरी असफलताओं का ही परिणाम है.

फिल्मों की पसंद के बारे में उन्होंने कहा कि वह ‘एंटरटेनमेंट स्क्रिप्ट’ की तलाश में रहते हैं. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सुपर 30’ में रितिक के अभिनय की सभी ने तारीफ की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें