अनुष्का शर्मा इनदिनों वेकेशन पर हैं और पति विराट कोहली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. दोनों की तसवीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती है. अनुष्का की पिछली फिल्म ‘जीरो’ थी जिसमें वे शाहरुख खान और कैटरीना कैफ संग नजर आई थी. इसके बाद उन्होंने न ही कोई फिल्म साइन की है और न ही किसी प्रोजेक्ट की घोषणा की है. अनुष्का पति विराट के साथ समय बिता रही हैं ऐसे में खबरे आने लगीं कि अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट हैं.
फिल्मफेयर को दिये एक इंटरव्यू में जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो अनुष्का शर्मा ने बताया,’ अगर आप शादीशुदा हैं तो लोग पूछते ही हैं कि क्या वह प्रेग्नेंट हैं ? उन्होंने आगे कहा,’ एक एक्ट्रेस की शादी होती है और लोग अगला सवाल यही पूछने लगते हैं कि क्या वह प्रेग्नेंट हैं ?
अभिनेत्री ने आगे कहा,’ जब वह डेट कर रही होती हैं तो पूछा जाता है कि वह शादी करनेवाली हैं या नहीं ? आपको सेलीब्रिटीज को इतनी छूट तो देनी ही चाहिये कि वे अपने हिसाब से अपनी जिंदगी जी सकें.’
अनुष्का ने कहा,’ आप क्यों ऐसी चीजें करते हैं जिससे सेलीब्रिटीज को जबदस्ती सफाई देनी पड़ती है. मुझे सबसे ज्यादा चिढ़ सफाई देने में होती है. क्या मुझे सफाई देने की जरूरत है ? नहीं. लेकिन आजकल का माहौल ऐसा ही है.’
उन्होंने आगे कहा,’ जिस एक्ट्रेस की भी शादी होती है, सबके बारे में कुछ न कुछ कहा जाता है. कोई कुछ भी पहन सकता है फिर वो ढीली-ढाली ड्रेस ही क्यों न हो, क्योंकि वह एक ट्रेंड भी है. लेकिन लोग कहने लगते हैं कि ये प्रेग्नेंट हैं. आप इस बारे में कुछ नहीं कर सकते हैं. बस आप इग्नोर कर सकते हैं.’
गौरतलब है कि बीते दिनों प्रियंका चोपड़ा के भी प्रेग्नेंट होने की अफवाहें उड़ी थी.