मुंंबई : कंगना राणाउत अपने बेबाक और बिंदास अंदाज के लिए मशहूर हैं. इस बार कंगना और तापसी पन्नू के बीच तकरार की खबर सामने आ रहीं हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान तापसी ने कहा था कि वह कंगना को डबल फिल्टर गिफ्ट करेंगी, ताकि वह अपने बयानों से होने वाली कॉन्ट्रोवर्सी से बच सकें.है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान तापसी ने कहा था कि वह कंगना को डबल फिल्टर गिफ्ट करेंगी, ताकि वह अपने बयानों से होने वाली कॉन्ट्रोवर्सी से बच सकें.
तापसी के इस बयान पर गुस्से में तमतमाई अभिनेत्री की बहन ने ट्वीट कर कहा कि तापसी कंगना की सस्ती कॉपी हैं. इस तू-तू, मैं-मैं के बीच कंगना और तापसी के कई जवाब सामने आए, कई बार लगा कि न तो कंगना इस बात को तवज्जो दे रही हैं और न ही तापसी, लेकिन तापसी ने अपनी हाल ही में हुई एक बातचीत में कंगना को मुंहतोड़ जवाब दिया है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि कंगना उनके लिए कोई मैटर नहीं करती, न तो वह दोस्त हैं, न परिवार की सदस्य. रही बात किसी तरह के वैलडैशन की तो वह उन्हें कंगना से नहीं बल्कि दर्शकों से चाहिए.
छोटी-छोटी इन बातों को वह पब्लिक मैटर बनाने में कोई रूचि नहीं रखती हैं. उनके पास बहुत काम है, इसलिए इस तरह की बातों के लिए कतई समय नहीं है. तापसी ने कहा कि सच बताऊं तो मुझे ठीक से याद नहीं कि कभी मेरी मुलाकात भी हुई है उनसे (कंगना रनौत). ऐसा याद आता है कि मेरी फिल्म पिंक के प्रीमियर पर मैंने उनका अभिवादन किया था. उस मुलाकात के अलावा मेरी कभी भी उनसे कोई भी मुलाकात नहीं हुई है.