।। बुधमणी ।।
रांची : फिल्म ‘फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’ की स्टार कास्ट फिल्म के प्रमोशन के मंगलवार को प्रभात खबर के ऑफिस रांची (झारखंड) पहुंची थी. फिल्म के प्रोड्यूसर अजय कुमार सिंह, अभिनेता यशपाल शर्मा और अभिनेत्री प्रणति राय प्रकाश ने इस दौरान फिल्म से जुड़ी कई दिलचस्प बातें कही. फिल्म के प्रोड्यूसर अजय कुमार सिंह रांची के रहनेवाले हैं. फिल्म में जिमी शेरगिल, माही गिल, सौरभ शुक्ला और नंदीश सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म की शूटिंग झारखंड में नहीं हुई है लेकिन फिल्म की स्टार कास्ट झारखंड से एक खास जुड़ाव महसूस करती है.
यशपाल शर्मा पहले भी झारखंड आ चुके हैं. उनसे जब यहां आने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,’ झारखंड तो आना ही था. हमारे प्रोड्यसर अजय जी रांची के हैं. क्रियेटिव डायरेक्टर प्रिंस भी रांची से ही हैं. बिहार से हमारे डायरेक्टर मनोज झा हैं जिन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. इसलिए हमें रांची और बिहार तो आना ही था. फिल्म की भाषा यहां से मिलती-जुलती है, यहां के लोग इस फिल्म को बेहद पसंद करेंगे.’
फिल्म में नजर आ रहीं प्रणिति बिहार की रहनेवाली हैं. उन्होंने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा,’ काफी समय लगता है कि एक पॉजिशन बनाने में. आपको खुद को साबित करना होता है. मेरा बॉलीवुड से कोई कनेक्शन नहीं है तो जाहिर है मुझे खूब मेहनत करनी पड़ी. आप स्ट्रगल करने के साथ-साथ सीख रहे होते हैं.’
मॉडल से एक्टिंग के क्षेत्र में कदम रखनेवाली अभिनेत्री ने कहा,’ मैं मिस इंडिया 2015 में सेमीफाइनालिस्ट थी. इसके बाद रियेलिटी शो में थी जिसे करण जौहर और रोहित शेट्टी आपके टैलेंट को देख रहे हैं. लेकिन आप सीख रहे होते हैं. जितना दबाव बढ़ता है उतना आप निखरकर सामने आते हैं. इसी बीच मुझे इस फिल्म इस फिल्म में काम करने का मौका मिला. फिल्म में मेरा किरदार काफी हटकर हैं. यूपी के लोगों की तरह बात करने की कोशिश की है. आप फिल्म देखेंगे तो हमारी सराहना करेंगे और पूरी उम्मीद है कि आपको हम सबका काम बेहद पसंद आयेगा.’
उन्होंने आगे कहा,’ मैं बिहार-झारखंड के लोगों को धन्यवाद करना चाहूंगी. बहुत अच्छा लगता है कि जब आपके अपने लोग आपका हौसला बढ़ाते हैं. मेरी मां हजारीबाग से है, मैं झारखंड-बिहार दोनों जगह से हूं. यूपी में बातचीत की शैली काफी अलग है. मैंने पूरी कोशिश की है उस एक्सेंट में बात करने की.’
प्रणति एक छोटे शहर से ताल्लुक रखती हैं. उनका कहना है कि सपना को पूरा करने का जज्बा होना चाहिये, शहर छोटा हो या बड़ा. उन्होंने कहा,’ मैंने 9 साल की उम्र से ठान लिया था कि मुझे एक कलाकार बनना है. क्योंकि वे लोग किसी को भी हंसा सकते हैं, रूला सकते हैं, सारे इमोशन वे सामने लेकर आते हैं. मेरे लिये मुंबई नया था. मैंने बस एक सपना देखा था. कभी अपने सपने को छोटा नहीं समझना चाहिये. अगर आपके अंदर से ये आवाज आती है कि आपको यह करना है तो इसे भगवान का एक इशारा समझिये और जी-जान से इसे पूरा करने में जुट जाईये.’
फिल्म के प्रोड्यूसर अजय कुमार सिंह ने कहा,’ दिलीप शुक्ला ने जब मुझे इस फिल्म की कहानी सुनाई तो मुझे लगा यह मेरी ही घर की कहानी है. हर दर्शक को लगेगा यह उसकी कहानी है. सभी लोग कहीं न कहीं दिल से दबंग होते हैं. भले ही सामने वाला कमजोर हो या ताकतवर. हम बिहार से हैं, परिवार में विश्वास रखते हैं. हमारी ज्वाइंट फैमिली है. बड़े शहरों में ऐसा नहीं होता है लेकिन छोटे शहरों में अभी भी ज्वॉइंट फैमिली है. फिल्म एक संदेश देती है. इस कहानी ने मुझे अंदर तक छुआ और मैंने फैसला किया कि मैं इसपर फिल्म बनाऊंगा.’
यशपाल शर्मा ने रियेलिस्टक फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा,’ आज प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है. आपके हाथ में पूरी दुनिया है. आप मोबाइल में कुछ भी देख सकते हैं. पहले आपको हॉल जाना पड़ता था लेकिन अब कई सारे प्लेटफॉर्म है. आप ज्यादा देर तक लोगों को बेवकूफ नहीं बना सकते. आपको अच्छा काम करना ही पड़ेगा. अब सभी स्टार्स को उस तरफ आना ही पड़ेगा जिस तरफ इरफान खान है, नवाजुद्दीन सिद्दिकी, आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव, मनोज वाजपेयी और हम है. अब रियेलिस्टि फिल्मों का दौर आ गया है.’
फिल्म की टीम ने पहले रांची प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों के जवाब दिये. इसके बाद वे प्रभात खबर ऑफिस पहुंचे थे.