महानायक अमिताभ बच्चन जितने दमदार एक्टर है उतने ही शानदार इंसान भी. उनके फैंस हो या फॉलोवर्स वे सोशल मीडिया के माध्यम से उनसे जुड़े रहते हैं. हाल ही में उनके एक फैन ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया जिसने महानायक को भावुक कर दिया. उन्होंने इस वीडियो के लिए फैन को शुक्रिया कहा. साथ ही यह भी लिखा कि इस पोस्ट से एक बार फिर उनकी आंखें भर आई.
फैन ने जो वीडियो शेयर किया है यह साल 2004 का है. जब फिल्म ‘युवा’ के लिए अभिषेक बच्चन को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर फॉर सपोर्टिंग रोल की श्रेणी में पुरस्कृत किया गया था. अभिषेक बच्चन अपने पिता अमिताभ बच्चन को लेकर स्टेज पर पहुंचे थे. वीडियो में बाप-बेटे की खास बॉन्डिंग नजर आ रही है.
वीडियो में अभिषेक बच्चन कहते नजर आ रहे हैं कि वह इस अवॉर्ड को नहीं ले सकते. क्योंकि उन्हें लगता है कि इस धरती पर अमिताभ बच्चन से बेहतर किसी भी रोल को कोई और कर ही नहीं सकता. इसलिए यह अवॉर्ड आपके लिए है पापा, कहकर वे अपना अवॉर्ड अपने पापा को थमा देते हैं. अमिताभ बच्चन उन्हें गले लगा लेते हैं.
hey Moses .. you have made me teary eyed again .. thank you for this and its emotion .. 😂😂😂😂 https://t.co/qnaPmyXeU9
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 7, 2019
हालांकि अमिताभ बच्चन यह कहते हुए बेटे को अवॉर्ड सौंप देते हैं कि भारतीय परिवार में यह पिता से बेटों के पास ही जाता है. जया बच्चन भी इस मौके पर भावुक नजर आईं. ऐसे में जब उस खास पल का वीडिया फैन ने शेयर किया तो एक बार फिर अमिताभ बच्चन की आंखें भर आई.
अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आनेवाले हैं. फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी भी दिखेगी. इसके अलावा वे ‘गुलाबो सिताबो’ और ‘झुंड’ में भी नजर आयेंगे.