बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने पति विराट कोहली को इंग्लैंड में भारत बनाम श्रीलंका क्रिकेट मैच के दौरान ज्वॉइन किया. मैच के दौरान कप्तान विराट की पत्नी अनुष्का स्टेडियम में भारतीय टीम को चीयर करती नजर आईं. वे कई बार कैमरे में कैद हुईं. इस बीच उनका एक GIF वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. क्योंकि यह एक GIF वीडियो है इसलिए इस वीडियो में ऑडियो सुनाई नहीं दे रहा है.
https://twitter.com/naveensurana06/status/1147540315030675456?ref_src=twsrc%5Etfw
शेयर किये गये वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है,’ ये Four (चार रन) का सिग्नल क्या होता है? वीडियो में अनुष्का की लिपसिंक को देखें तो ऐसा लगता है उन्होंने यही कहा है. इस वीडियो को लेकर अनुष्का का मजाक उड़ाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर कई मीम्स भी वायरल हो रहे हैं.
एक यूजर ने मीम शेयर किया जिसमें लिखा है, ‘विराट का रियेक्शन कुछ ऐसा होगा कि अब अंडरग्राउंड होने का वक्त आ गया है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ मुझे लगता है वो कह रही हैं ‘ ये फोर का सिग्नल ऐसा होता है. क्योंकि वो अपने हाथों से फोर का इशारा कर रही हैं.’
Kohli be like……😅😅 pic.twitter.com/hBrLR389a3
— Haryanvi (@Haryanvi__10) July 6, 2019
अनुष्का शर्मा स्टेडियम में डार्क येलो कलर के ड्रेस में नजर आईं. उन्होंने सनग्लासेज पहना था और मैच का लुत्फ उठाती दिखीं थीं. भारतीय टीम के जीतने के बाद उन्होंने खड़े होकर तालियां बजाते हुए टीम का हौसला बढ़ाया था. उनकी कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थीं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, अनुष्का की पिछली फिल्म ‘जीरो’ थी जिसमें वे शाहरुख खान और कैटरीना कैफ संग नजर आई थीं. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. इसके बाद अनुष्का ने अभी तक अपने किसी प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है. पिछले कुछ समय से वे पति विराट कोहली के साथ अपनी तसवीरों को लेकर सुर्खियों में हैं.