10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bharat Box Office Collection Day 1: सलमान की फिल्‍म ने पहले दिन ही कमा लिये इतने करोड़

सलमान खान की फिल्‍म ‘भारत’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की है. ईद (5 जून) के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्‍म ने पहले दिन 42.30 करोड़ रुपये की बंपर कमाई कर डाली है. सलमान हमेशा की तरह इस बार भी ईद के मौके का भरपूर फायदा उठाने में कामयाब रहे हैं. अली अब्‍बास […]

सलमान खान की फिल्‍म ‘भारत’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की है. ईद (5 जून) के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्‍म ने पहले दिन 42.30 करोड़ रुपये की बंपर कमाई कर डाली है. सलमान हमेशा की तरह इस बार भी ईद के मौके का भरपूर फायदा उठाने में कामयाब रहे हैं. अली अब्‍बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म के सोशल मीडिया ट्रेंड को देखकर ही अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्‍म शानदार कमाई करनेवाली है.

ट्रेड ए‍नालिस्‍ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी. उन्‍होंने बताया कि, सलमान की इस फिल्‍म ने दर्शकों को आकर्षित करने में कामयाबी हासिल की है. फिल्‍म ने पहले दिन (बुधवार) को बॉक्‍स ऑफिस पर 42.30 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है.

पहले दिन भारत की कमाई इसलिए भी उल्लेखनीय है कि, बुधवार को क्रिकेट वर्ल्‍ड कप में भारत और साउथ अफ्रीका का मैच भी था. हालांकि जिस तरह से फिल्म का कलेक्शन सामने आया है, माना जा सकता है कि सलमान के स्टारडम के आगे वर्ल्‍डकप का मैच थोड़ा फीका रह गया.

ओपनिंग डे के मामले में सलमान ने अपनी ही दो फिल्‍मों को पछाड़ दिया है. सलमान की फिल्‍म ‘टाइगर जिंदा है’ ने पहले दिन बॉक्‍स ऑफिस पर 34.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं ‘सुल्‍तान’ के पहले दिन की कमाई 36.54 करोड़ थी.

जानें, सलमान की ईद के मौके पर रिलीज हुई इन फिल्‍मों की पहली दिन की कमाई –

2010: दबंग- 14.50 करोड़

2011: बॉडीगार्ड – 21.60 करोड़

2012: एक था टाइगर – 32.93 करोड़

2014: किक – 26.40 करोड़

2015: बजरंगी भाईजान – 27.25 करोड़

2016: सुल्‍तान – 36.54 करोड़

2017: ट्यूबलाइट – 21.15 करोड़

2018: रेस 3 – 29.17 करोड़

2019: भारत – 42.30 करोड़

ओ‍पनिंग डे के मामले में भारत ने इन फिल्‍मों को पछाड़ा-

भारत- 42.30 करोड़ (बुधवार)

कलंक – 21.60 करोड़ (बुधवार)

केसरी – 21.06 करोड़ (गुरुवार)

गली ब्‍वॉय- 19.40 करोड़ (गुरुवार)

टोटल धमाल- 16.50 करोड़ (शुक्रवार)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें