23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Suryavanshi : अक्षय कुमार ने किया खतरनाक स्‍टंट, तसवीर हुई वायरल

अक्षय कुमार अपने खतरनाक स्‍टंट को लेकर जाने जाते हैं. अक्षय अपनी तकरीबन सभी फिल्‍मों में ज्‍यादातर स्‍टंट्स खुद ही करते हैं. इनदिनों वे अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘सूर्यवंशी’ की शूटिंग को लेकर व्‍यस्‍त हैं. इस फिल्‍म का एक हैरान कर देनेवाला स्‍टंट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस तसवीर में अक्षय कुमार हेलीकॉप्‍टर से […]

अक्षय कुमार अपने खतरनाक स्‍टंट को लेकर जाने जाते हैं. अक्षय अपनी तकरीबन सभी फिल्‍मों में ज्‍यादातर स्‍टंट्स खुद ही करते हैं. इनदिनों वे अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘सूर्यवंशी’ की शूटिंग को लेकर व्‍यस्‍त हैं. इस फिल्‍म का एक हैरान कर देनेवाला स्‍टंट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस तसवीर में अक्षय कुमार हेलीकॉप्‍टर से लटके हुए हैं. तसवीर में निर्देशक रोहित शेट्टी भी बाइक चलाते हुए दिख रहे हैं. अक्षय की इस तसवीर को बेहद पसंद किया जा रहा है और उनकी इस फिल्‍म को लेकर फैंस की एक्‍साइटमेंट बढ़ गई है.

अक्षय ने ट्विटर पर लिखा,’ हेलीकॉप्‍टर पर कैजुअली लटक रहा हूं… सूर्यवंशी के सेट पर एक और दिन.’ इसके साथ ही खिलाड़ी कुमार ने चेतावनी देते हुए लिखा है कि इसे करने की कोशिश ने करें. सभी स्‍टंटर्स एक्‍सपर्ट्स की निगरानी में किये गये हैं.

इससे पहले अक्षय कुमार थाईलैंड के बैंकॉक में बाइक पर स्‍टंट करते नजर आये थे. उन्‍होंने इस स्‍टंट के बारे में कहा था,’ मुझे हमेशा अपने स्टंट करने में बहुत मज़ा आता है. एक्शन फिल्मों के मामले में रोहित का कोई मुकाबला नहीं है और बैंकाक की सड़कों पर बाइक स्टंट को करना बेहद खास है.’

उन्होंने कहा था, "मैं सालों पहले बैंकॉक में खाना पहुंचाने के लिये बाइक चलाता था. अब मैं वह सबकुछ रोजी रोटी कमाने के लिये कर रहा हूं." गौरतलब है कि सूर्यवंशी, निर्देशक रोहित शेट्टी की पुलिसकर्मियों पर आधारित चौथी फिल्म है. इससे पहले वह "सिंघम", "सिंघम रिटर्न्स" और "सिम्बा" का निर्देशन कर चुके हैं. सूर्यवंशी में अक्षय के साथ कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें